भोपाल। राजधानी के गीतांजलि कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह ‘समागम-2017’ में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दिलकश प्रस्तुति दी। इस रंगारंग कार्यक्रम में भारतीय सेना को नमन करने के साथ स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ का भी संदेश दिया गया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिहं पवैया और कॉलेज की प्राचार्या डॉं. मंजुला ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई। छात्राओं ने मंच से विभिन्न अंचलों की संस्कृति के दीदार कराए, राजस्थानी लोकनृत्य घूमर की प्रस्तुति खास आकर्षण का केंद्र रही। जय हो गीत सेना को समर्पित करते हुए स्वच्छ भारत, नशा हटाओ और बेटी बचाओ का भी संदेश विद्यार्थियों ने दिया।
20 से 25 फरवरी तक चले इस वार्षिकोत्सव में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी कराई गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं मे थाली डेकोरशन, मेहंदी, हेयर स्टाइल, डान्स, मिस अनुपमा, सलाद डेकोरेशन, कलश डेकोरेटर जैसी कई प्रतियोगिताएं शामिल हैं। डांस में1st Prize सनशान ग्रुप की सौम्या जैन और कृतिका पांडे को दिया गया। वहीं सिंगिंग कॉम्पिटिशन में भी सनशाइन ग्रुप ने बाजी मारी। सिंगिग के लिए ग्रुप की सौम्या जैन, शिवांगी झा और कृतिका पांडे को 2nd Prize मिला। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन लगे मेले के स्टॉल कॉम्पिटिशन में भी सौम्या जैन के इडली और दहीपुरी के स्टॉल को 1st prize मिला।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिहं पवैया और कॉलेज की प्राचार्या डॉं. मंजुला ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई। छात्राओं ने मंच से विभिन्न अंचलों की संस्कृति के दीदार कराए, राजस्थानी लोकनृत्य घूमर की प्रस्तुति खास आकर्षण का केंद्र रही। जय हो गीत सेना को समर्पित करते हुए स्वच्छ भारत, नशा हटाओ और बेटी बचाओ का भी संदेश विद्यार्थियों ने दिया।
20 से 25 फरवरी तक चले इस वार्षिकोत्सव में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी कराई गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं मे थाली डेकोरशन, मेहंदी, हेयर स्टाइल, डान्स, मिस अनुपमा, सलाद डेकोरेशन, कलश डेकोरेटर जैसी कई प्रतियोगिताएं शामिल हैं। डांस में1st Prize सनशान ग्रुप की सौम्या जैन और कृतिका पांडे को दिया गया। वहीं सिंगिंग कॉम्पिटिशन में भी सनशाइन ग्रुप ने बाजी मारी। सिंगिग के लिए ग्रुप की सौम्या जैन, शिवांगी झा और कृतिका पांडे को 2nd Prize मिला। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन लगे मेले के स्टॉल कॉम्पिटिशन में भी सौम्या जैन के इडली और दहीपुरी के स्टॉल को 1st prize मिला।