रायपुर.यहां सोमवार दोपहर कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में
पार्टी के दो नेताओं की
बीच मारपीट हुई। इस दौरान नेताओं
की तरफ से चाकू भी लहराए गए।
एक नेता के सिर में चोट लगी और खून बहता रहा।
हालांकि,बाद में बड़े नेताओं ने दखल दिया और दोनों नेताओं में
समझौता करा दिया।क्या है मामला...
-जिन दो नेताओं के बीच मारपीट हुई
उनके नाम सद्दाम सोलंकी और दिलीप
चौहान हैं। दोनों ही झुग्गी यूनियन के
नेता हैं।
-सोमवार को सद्दाम कुछ मजदूरों को साथ लेकर मेयर से मिलने
नगर निगम ऑफिस पहुंचे। इसी दौरान
किसी ने दिलीप को फोन कर दिया।
-दिलीप अपने लोगों के साथ सद्दाम से पहले निगम
ऑफिस पहुंच गए। यहां सद्दाम ने दिलीप को देखा
तो वो नाराज हो गए।
ज्ञापन सौंपने के बाद लहराए चाकू
-दोनों ने किसी तरह मजदूरों को साथ लेकर मेयर से
मुलाकात की और मांगों के बारे में ज्ञापन सौंपा।
-इसके बाद वो निगम से महज 300 मीटर दूर
स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे। यहां दोनों की
बीच बहस होने लगी।
-कुछ ही देर में बातचीत
मारपीट तक पहुंच गई। हाथापाई में
दिलीप के सिर पर चोट लगी और खून
बहने लगा।
-उसके बाद दिलीप ने चाकू निकाल लिया और हवा में
लहराने लगे। माहौल बिगड़ता देख शहर अध्यक्ष विकास वहां
पहुंचे। बाकी वर्कर्स से मिलकर दोनों नेताओं को
अलग किया गया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर
पहुंची।
-हालांकि,विवाद और ज्यादा बढ़ता इसके पहले बड़े नेताओं ने
दखल दिया और दोनों में समझौता करा दिया। केस दर्ज
नहीं कराया गया।
पार्टी के दो नेताओं की
बीच मारपीट हुई। इस दौरान नेताओं
की तरफ से चाकू भी लहराए गए।
एक नेता के सिर में चोट लगी और खून बहता रहा।
हालांकि,बाद में बड़े नेताओं ने दखल दिया और दोनों नेताओं में
समझौता करा दिया।क्या है मामला...
-जिन दो नेताओं के बीच मारपीट हुई
उनके नाम सद्दाम सोलंकी और दिलीप
चौहान हैं। दोनों ही झुग्गी यूनियन के
नेता हैं।
-सोमवार को सद्दाम कुछ मजदूरों को साथ लेकर मेयर से मिलने
नगर निगम ऑफिस पहुंचे। इसी दौरान
किसी ने दिलीप को फोन कर दिया।
-दिलीप अपने लोगों के साथ सद्दाम से पहले निगम
ऑफिस पहुंच गए। यहां सद्दाम ने दिलीप को देखा
तो वो नाराज हो गए।
ज्ञापन सौंपने के बाद लहराए चाकू
-दोनों ने किसी तरह मजदूरों को साथ लेकर मेयर से
मुलाकात की और मांगों के बारे में ज्ञापन सौंपा।
-इसके बाद वो निगम से महज 300 मीटर दूर
स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे। यहां दोनों की
बीच बहस होने लगी।
-कुछ ही देर में बातचीत
मारपीट तक पहुंच गई। हाथापाई में
दिलीप के सिर पर चोट लगी और खून
बहने लगा।
-उसके बाद दिलीप ने चाकू निकाल लिया और हवा में
लहराने लगे। माहौल बिगड़ता देख शहर अध्यक्ष विकास वहां
पहुंचे। बाकी वर्कर्स से मिलकर दोनों नेताओं को
अलग किया गया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर
पहुंची।
-हालांकि,विवाद और ज्यादा बढ़ता इसके पहले बड़े नेताओं ने
दखल दिया और दोनों में समझौता करा दिया। केस दर्ज
नहीं कराया गया।