दामिनि की आवाज़ संस्था द्वारा डांस कामपीटशन का आज होटल विग्या श्री मे आडिशन रखा गया जिसने करीब 80 बच्चो ने आडिशन देकर अपना हुनर अज़माया जिसमे जेम्स स्कूल के करीब 20 बच्चो ने भी औडिशन दिया जिसका फाइनल 11 फरवरी को होटल विग्या श्री मे किया जायगा और बुज़रुगो का सम्मान किया जायगा!