. बांग्लादेश के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट
मैच के लिए टीम इंडिया फिलहाल हैदराबाद में है।
मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक बेहद खास नजारा
दिखा,जब क्रिकेटर्स आपस में खेलते-खेलते उलझ पड़े।
आखिर ऐसा क्यों हुआ...
-बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच से पहले इंडियन क्रिकेटर्स
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में
प्रैक्टिस कर रहे थे।
-मंगलवार को प्लेयर्स दो टीमें बनाकर
वॉलीबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान
किसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई।
-इस दौरान हार्दिक पंड्या,रवींद्र जडेजा और ईशांत
शर्मा सामने वाली टीम के करुण नायर
और उमेश यादव से बहस करते दिखे।
-हालांकि सीनियर्स अश्विन और विराट के
बीच-बचाव के कारण मामला सीरियस
होने से बच गया।
-इस इंसीडेंट के बाद माहौल फिर से हल्का हो गया
और सारे प्लेयर्स आपस में हंसी-मजाक करने
लगे।
मैच के लिए टीम इंडिया फिलहाल हैदराबाद में है।
मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक बेहद खास नजारा
दिखा,जब क्रिकेटर्स आपस में खेलते-खेलते उलझ पड़े।
आखिर ऐसा क्यों हुआ...
-बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच से पहले इंडियन क्रिकेटर्स
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में
प्रैक्टिस कर रहे थे।
-मंगलवार को प्लेयर्स दो टीमें बनाकर
वॉलीबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान
किसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई।
-इस दौरान हार्दिक पंड्या,रवींद्र जडेजा और ईशांत
शर्मा सामने वाली टीम के करुण नायर
और उमेश यादव से बहस करते दिखे।
-हालांकि सीनियर्स अश्विन और विराट के
बीच-बचाव के कारण मामला सीरियस
होने से बच गया।
-इस इंसीडेंट के बाद माहौल फिर से हल्का हो गया
और सारे प्लेयर्स आपस में हंसी-मजाक करने
लगे।