चेन्नई. तमिलनाडु के पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम के
बगावत के बाद AIADMK में फूट पड़ती दिख रही है।
पार्टी ने देर रात पन्नीरसेल्वम को शशिकला के
खिलाफ जाने पर ट्रेजरार पद से हटा दिया है।
इसके बाद शशिकला ने कहा पार्टी में सबकुछ
ठीक है। पार्टी एकजुट है। उधर,यह भी कहा जा
रहा है कि शशिकला का शपथ ग्रहण समारोह
आज भी नहीं हो सकता है। बता दें कि पूर्व
सीएम पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार देर रात आरोप
लगाया कि उनसे जबरन इस्तीफा लिया गया है।
शशिकला गुट ने रात में इमरजेंसी मीटिंग
बुलाई...
-पन्नीरसेल्वम के दावे के फौरन बाद शशिकला खेमे
ने मंगलवार देर रात पोएस गार्डन पर विधायकों
की बैठक बुलाई।
-बैठक के बाद देर रात शशिकला ने पन्नीरसेल्वम
को अन्नाद्रमुक के ट्रेजरार पद से हटा दिया।
उनकी जगह डिंडीगुल श्रीनिवासन को यह
जिम्मेदा री देने की बात कही जा रही है।
ऐसा रहा घटनाक्रम
-पन्नीरसेल्वम ने रात 10 बजे शशिकला के खिलाफ
बगावत की। 11 बजे शशिकला ने अपने घर बैठक
बुलाई। रात 12 बजे पन्नीरसेल्वम कोषाध्यक्ष पद
से बर्खास्त किए गए। पार्टी से निकाले जाने के
भी आसार।
कांग्रेस ने कहा-बीजेपी तख्तापलट करना
चाहती है
-इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा
जानबूझकर तमिलनाडु में तख्तापलट करना चाहती
है। इसमें राज्यपाल का इस्तेमाल कर रही है।
तमिलनाडु में अब तीन संभावनाएं
-पन्नीरसेल्वम इस्तीफा वापस लें: राज्यपाल
इस्तीफा मंजूर कर चुके हैं। पन्नीर कहें कि इस्तीफा
दवाब में दिया तो राज्यपाल उन्हें फिर से बहुमत
साबित करने को बुला सकते हैं।
-पन्नीर को पार्टी से निकाल दिया
जाए: शशिकला पार्टी प्रमुख के तौर पर ऐसा कर
सकती हैं। पार्टी बंटेगी। पन्नीरसेल्वम के साथ 50
विधायक बताए जा रहे हैं। वे पार्टी छोड़ सकते हैं।
-चिनम्मा पर कोर्ट का फैसला आ
जाए: शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति
मामले में सुप्रीम कोर्ट फैसला देने वाला है। दोषी
हुए तो विधायक भी नहीं बन पाएंगी।
बगावत के बाद AIADMK में फूट पड़ती दिख रही है।
पार्टी ने देर रात पन्नीरसेल्वम को शशिकला के
खिलाफ जाने पर ट्रेजरार पद से हटा दिया है।
इसके बाद शशिकला ने कहा पार्टी में सबकुछ
ठीक है। पार्टी एकजुट है। उधर,यह भी कहा जा
रहा है कि शशिकला का शपथ ग्रहण समारोह
आज भी नहीं हो सकता है। बता दें कि पूर्व
सीएम पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार देर रात आरोप
लगाया कि उनसे जबरन इस्तीफा लिया गया है।
शशिकला गुट ने रात में इमरजेंसी मीटिंग
बुलाई...
-पन्नीरसेल्वम के दावे के फौरन बाद शशिकला खेमे
ने मंगलवार देर रात पोएस गार्डन पर विधायकों
की बैठक बुलाई।
-बैठक के बाद देर रात शशिकला ने पन्नीरसेल्वम
को अन्नाद्रमुक के ट्रेजरार पद से हटा दिया।
उनकी जगह डिंडीगुल श्रीनिवासन को यह
जिम्मेदा री देने की बात कही जा रही है।
ऐसा रहा घटनाक्रम
-पन्नीरसेल्वम ने रात 10 बजे शशिकला के खिलाफ
बगावत की। 11 बजे शशिकला ने अपने घर बैठक
बुलाई। रात 12 बजे पन्नीरसेल्वम कोषाध्यक्ष पद
से बर्खास्त किए गए। पार्टी से निकाले जाने के
भी आसार।
कांग्रेस ने कहा-बीजेपी तख्तापलट करना
चाहती है
-इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा
जानबूझकर तमिलनाडु में तख्तापलट करना चाहती
है। इसमें राज्यपाल का इस्तेमाल कर रही है।
तमिलनाडु में अब तीन संभावनाएं
-पन्नीरसेल्वम इस्तीफा वापस लें: राज्यपाल
इस्तीफा मंजूर कर चुके हैं। पन्नीर कहें कि इस्तीफा
दवाब में दिया तो राज्यपाल उन्हें फिर से बहुमत
साबित करने को बुला सकते हैं।
-पन्नीर को पार्टी से निकाल दिया
जाए: शशिकला पार्टी प्रमुख के तौर पर ऐसा कर
सकती हैं। पार्टी बंटेगी। पन्नीरसेल्वम के साथ 50
विधायक बताए जा रहे हैं। वे पार्टी छोड़ सकते हैं।
-चिनम्मा पर कोर्ट का फैसला आ
जाए: शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति
मामले में सुप्रीम कोर्ट फैसला देने वाला है। दोषी
हुए तो विधायक भी नहीं बन पाएंगी।