मध्यप्रदेश/ भोपाल
बाबा रामदेव को भी इसमें घसीटा
विधानसभा संवाददाता, भोपाल : कार्यकारी नेता
प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा
है कि वह पिछले 13 सालों में खेती को तो लाभ का धंधा
नहीं बना पाई पर उसने रेती को जरूर लाभ
का धंधा बना दिया है और इस धंधे में भाजपा के अधिकांश नेता और
उनके रिश्तेदार मालामाल हो रहे हैं। आज विधानसभा परिसर में
पत्रकारों से चर्चा करते हुए बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस इस
मामले को पूरी ताकत से सदन में उठाएगी
और सरकार से जवाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि हाल
ही में सामने आए जासूसी कांड में
आईएसआई से भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के
सीधे कनेक्शन सामने आए हैं। कांग्रेस इस मुद्दे पर
भी सदन में चर्चा कराने की मांग
करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों को
मुआवजा न मिलने, सिंहस्थ में हुए कथित महाघोटाले
की जब तक जांच न कराने जैसे मुद्दों पर
भी हम सरकार से जवाब मांगेंगे। बाला बच्चन ने कहा
कि प्रदेश की शिवराज सरकार निरंकुश हो गई है और
उसको नियंत्रण में लाने के लिए र्इंट से र्इंट बजा देंगे।
कांग्रेस ने साधा बाबा रामदेव पर निशाना
भोपाल। सोमवार को बाबा रामदेव राजधानी में नर्मदा सेवा
यात्रा में शिरकत करने भोपाल आए थे। उनकी यात्रा पर
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने
तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने
योग गुरु बाबा रामदेव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए
कहा है कि बाबा रामदेव प्रदेश में नर्मदा यात्रा सेवा में शामिल होने
नहीं आए बल्कि नर्मदा नदी से जो अवैध
रेत उत्खनन हो रहा है उसमें पार्टनरशिप करने आए हैं। अब
यहां अवैध रेत ढोने के लिए डंपर चलेंगे जिनका नाम होगा पतंजलि
डंपर। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव को सरकार द्वारा
दी जाने वाली सुविधाओं की
भी जांच होनी चाहिए।
डंपर क्यों नहीं हुए राजसात: अजय सिंह
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष
अजय सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर अब हाईकमान
जो तय करेगा उसे सभी विधायक मानेंगे। आज
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष से जुड़े सवालों को लेकर अजय सिंह ने
कहा कि इस मामले में कल चर्चा हो चुकी है।
सभी ने एकमत से इसका निर्णय हाईकमान पर छोड़
दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे नेता प्रतिपक्ष बाला
बच्चन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार अवैध उत्खनन को
लेकर सरकार को घेरेगी। अजय सिंह ने कहा कि
मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी
कि जो भी डंपर अवैध उत्खनन करते पकड़ा जाएगा
उसे राजसात किया जाएगा पर लाल परेड मैदान पर खड़े डंपरों को
राजसात करने में वे क्यों पीछे हट रहे हैं।
गुरुवार को होगा डंपर जुर्माने का अंतिम फैसला
इधर, गत दिवस कलेक्टर कोर्ट में सभी अवैध
परिवहन में लगे वाहनों की सुनवाई की गई।
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सुनवाई करते हुए सभी का
पक्ष सुना और सभी को लिखित जवाब सौंपने
की बात कही। अवैध परिवहन में लगे
वाहनों पर जुर्माने का निर्णय अब गुरुवार को लिया जाएगा। वाहन
मालिकों को गुरुवार दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय बुलाया गया
है। अवैध परिवहन में लगे वाहनों पर जुर्माना स्वरूप 10 गुना राशि
वसूली जा सकती है।
बाबा रामदेव को भी इसमें घसीटा
विधानसभा संवाददाता, भोपाल : कार्यकारी नेता
प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा
है कि वह पिछले 13 सालों में खेती को तो लाभ का धंधा
नहीं बना पाई पर उसने रेती को जरूर लाभ
का धंधा बना दिया है और इस धंधे में भाजपा के अधिकांश नेता और
उनके रिश्तेदार मालामाल हो रहे हैं। आज विधानसभा परिसर में
पत्रकारों से चर्चा करते हुए बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस इस
मामले को पूरी ताकत से सदन में उठाएगी
और सरकार से जवाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि हाल
ही में सामने आए जासूसी कांड में
आईएसआई से भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के
सीधे कनेक्शन सामने आए हैं। कांग्रेस इस मुद्दे पर
भी सदन में चर्चा कराने की मांग
करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों को
मुआवजा न मिलने, सिंहस्थ में हुए कथित महाघोटाले
की जब तक जांच न कराने जैसे मुद्दों पर
भी हम सरकार से जवाब मांगेंगे। बाला बच्चन ने कहा
कि प्रदेश की शिवराज सरकार निरंकुश हो गई है और
उसको नियंत्रण में लाने के लिए र्इंट से र्इंट बजा देंगे।
कांग्रेस ने साधा बाबा रामदेव पर निशाना
भोपाल। सोमवार को बाबा रामदेव राजधानी में नर्मदा सेवा
यात्रा में शिरकत करने भोपाल आए थे। उनकी यात्रा पर
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने
तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने
योग गुरु बाबा रामदेव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए
कहा है कि बाबा रामदेव प्रदेश में नर्मदा यात्रा सेवा में शामिल होने
नहीं आए बल्कि नर्मदा नदी से जो अवैध
रेत उत्खनन हो रहा है उसमें पार्टनरशिप करने आए हैं। अब
यहां अवैध रेत ढोने के लिए डंपर चलेंगे जिनका नाम होगा पतंजलि
डंपर। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव को सरकार द्वारा
दी जाने वाली सुविधाओं की
भी जांच होनी चाहिए।
डंपर क्यों नहीं हुए राजसात: अजय सिंह
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष
अजय सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर अब हाईकमान
जो तय करेगा उसे सभी विधायक मानेंगे। आज
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष से जुड़े सवालों को लेकर अजय सिंह ने
कहा कि इस मामले में कल चर्चा हो चुकी है।
सभी ने एकमत से इसका निर्णय हाईकमान पर छोड़
दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे नेता प्रतिपक्ष बाला
बच्चन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार अवैध उत्खनन को
लेकर सरकार को घेरेगी। अजय सिंह ने कहा कि
मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी
कि जो भी डंपर अवैध उत्खनन करते पकड़ा जाएगा
उसे राजसात किया जाएगा पर लाल परेड मैदान पर खड़े डंपरों को
राजसात करने में वे क्यों पीछे हट रहे हैं।
गुरुवार को होगा डंपर जुर्माने का अंतिम फैसला
इधर, गत दिवस कलेक्टर कोर्ट में सभी अवैध
परिवहन में लगे वाहनों की सुनवाई की गई।
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सुनवाई करते हुए सभी का
पक्ष सुना और सभी को लिखित जवाब सौंपने
की बात कही। अवैध परिवहन में लगे
वाहनों पर जुर्माने का निर्णय अब गुरुवार को लिया जाएगा। वाहन
मालिकों को गुरुवार दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय बुलाया गया
है। अवैध परिवहन में लगे वाहनों पर जुर्माना स्वरूप 10 गुना राशि
वसूली जा सकती है।