हैदराबाद.बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट
मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली इनिंग में
पांच विकेट खोकर 504 रन बना लिए हैं।
रिद्धिमान साहा(13)और आर.अश्विन(5)क्रीज
पर हैं। विराट ने इस मैच में भारत के लिए लगातार
चौथी सीरीज में डबल सेन्चुरी लगाई। ऐसा करने
वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। भारत ने पहले
दिन 356/3 रन बनाए थे। विराट ने लगाई चौथी
डबल सेन्चुरी...
-विराट ने इस मैच में टेस्ट करियर की चौथी डबल
सेन्चुरी लगाई। हालांकि कुछ देर बाद ही वे 204
रन पर आउट हो गए।
-अपनी इनिंग में उन्होंने 246 बॉल खेलते हुए 24
चौके भी लगाए। विराट ने अपने 200 रन 239 बॉल
पर पूरे किए थे।
-25.1 ओवर में तैजुल इस्लाम ने उन्हें lbw कर
पवेलियन भेज दिया।
-ये लगातार चौथी टेस्ट सीरीज है जिसमें विराट
ने डबल सेन्चुरी लगाई है। ये चारों डबल उन्होंने
बतौर कप्तान लगाए हैं।
-इससे पहले मैच के दूसरे दिन उन्होंने 150 रन पूरे करने
के लिए 170 बॉल खेली थीं। मैच के पहले दिन वे
111*रन पर लौटे थे।
-विराट ने अपने 100 रन 130 बॉल पर पूरे किए थे।
वहीं पहले 50 रन 70 बॉल पर पूरे किए थे।
लगातार चार सीरीज में डबल सेन्चुरी
मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली इनिंग में
पांच विकेट खोकर 504 रन बना लिए हैं।
रिद्धिमान साहा(13)और आर.अश्विन(5)क्रीज
पर हैं। विराट ने इस मैच में भारत के लिए लगातार
चौथी सीरीज में डबल सेन्चुरी लगाई। ऐसा करने
वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। भारत ने पहले
दिन 356/3 रन बनाए थे। विराट ने लगाई चौथी
डबल सेन्चुरी...
-विराट ने इस मैच में टेस्ट करियर की चौथी डबल
सेन्चुरी लगाई। हालांकि कुछ देर बाद ही वे 204
रन पर आउट हो गए।
-अपनी इनिंग में उन्होंने 246 बॉल खेलते हुए 24
चौके भी लगाए। विराट ने अपने 200 रन 239 बॉल
पर पूरे किए थे।
-25.1 ओवर में तैजुल इस्लाम ने उन्हें lbw कर
पवेलियन भेज दिया।
-ये लगातार चौथी टेस्ट सीरीज है जिसमें विराट
ने डबल सेन्चुरी लगाई है। ये चारों डबल उन्होंने
बतौर कप्तान लगाए हैं।
-इससे पहले मैच के दूसरे दिन उन्होंने 150 रन पूरे करने
के लिए 170 बॉल खेली थीं। मैच के पहले दिन वे
111*रन पर लौटे थे।
-विराट ने अपने 100 रन 130 बॉल पर पूरे किए थे।
वहीं पहले 50 रन 70 बॉल पर पूरे किए थे।
लगातार चार सीरीज में डबल सेन्चुरी