मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन
दिवसीय वॉर्मअप मैच के दूसरे दिन
इंडिया-ए ने अपनी पहली इनिंग में 6
विकेट खोकर 346 रन बना लिए हैं। श्रेयस
अय्यर (166) और गौतम (65) क्रीज पर हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली
इनिंग 7 विकेट पर 469 रन बनाकर
डिक्लेयर की। अय्यर की सेन्चुरी में 6
छक्के...
- भारत-ए की पहली इनिंग में श्रेयस अय्यर
ने शानदार सेन्चुरी लगाई।
- उन्होंने अपने 100 रन की पारी में 20 चौके
और 6 छक्के भी लगाए।
- अय्यर 96.91 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे
हैं।
ऐसे गिरे भारत-ए के विकेट...
- दूसरा विकेट प्रियंक पांचाल (36) का
रहा। नाथन लियोन की बॉल पर पीटर
हैंड्सकोंब ने उनका कैच लिया।
- आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन अंकित
बावने (25) रहे। उन्हें जैक्सन बर्ड ने lbw आउट
कर दिया।
- चौथा विकेट कप्तान हार्दिक पंड्या
(19) का रहा। जैक्सन बर्ड की बॉल पर
मैथ्यू वेड ने उन्हें कैच कर लिया।
- श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे रिषभ पंत
61वें ओवर कीफे के हाथों कॉट एंड बोल्ड
हुए।
- वहीं छठे विकेट के लिए विकेटकीपर
इशान किशन बिना खाता खोले ही
पवेलिनयन लौट गए।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग
- मैच के दूसरे दिन लंच के कुछ देर बाद
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग 469/7
रन पर डिक्लेयर कर दी। पहले दिन खेल
खत्म होने तक मेहमान टीम का स्कोर
327/3 रन था।
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ
(107) और शॉन मार्श (104) ने सेन्चुरी
लगाई, तो वहीं मिशेल मार्श और मैथ्यू वेड
ने फिफ्टी लगाई।
- मैच के दूसरे दिन मिशेल मार्श 75 रन
बनाकर आउट हुए, तो वहीं मैथ्यू वेड ने 64 रन
की इनिंग खेली।
- मेहमान टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल (16)
और स्टीव ओकीफे (8*) नॉट आउट
पवेलियन लौटे।
- भारत ए की ओर से नवदीप ने 2 तो
शाहबाज, अखिल और हार्दिक ने 1-1
विकेट लिया।
- ऑस्ट्रेलिया के दो प्लेयर (स्टीव स्मिथ
और शॉन मार्श) रिटायर्ड आउट हुए।
मिशेल और वेड ने लगाई फिफ्टी
दिवसीय वॉर्मअप मैच के दूसरे दिन
इंडिया-ए ने अपनी पहली इनिंग में 6
विकेट खोकर 346 रन बना लिए हैं। श्रेयस
अय्यर (166) और गौतम (65) क्रीज पर हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली
इनिंग 7 विकेट पर 469 रन बनाकर
डिक्लेयर की। अय्यर की सेन्चुरी में 6
छक्के...
- भारत-ए की पहली इनिंग में श्रेयस अय्यर
ने शानदार सेन्चुरी लगाई।
- उन्होंने अपने 100 रन की पारी में 20 चौके
और 6 छक्के भी लगाए।
- अय्यर 96.91 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे
हैं।
ऐसे गिरे भारत-ए के विकेट...
- दूसरा विकेट प्रियंक पांचाल (36) का
रहा। नाथन लियोन की बॉल पर पीटर
हैंड्सकोंब ने उनका कैच लिया।
- आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन अंकित
बावने (25) रहे। उन्हें जैक्सन बर्ड ने lbw आउट
कर दिया।
- चौथा विकेट कप्तान हार्दिक पंड्या
(19) का रहा। जैक्सन बर्ड की बॉल पर
मैथ्यू वेड ने उन्हें कैच कर लिया।
- श्रेयस अय्यर का साथ दे रहे रिषभ पंत
61वें ओवर कीफे के हाथों कॉट एंड बोल्ड
हुए।
- वहीं छठे विकेट के लिए विकेटकीपर
इशान किशन बिना खाता खोले ही
पवेलिनयन लौट गए।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग
- मैच के दूसरे दिन लंच के कुछ देर बाद
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग 469/7
रन पर डिक्लेयर कर दी। पहले दिन खेल
खत्म होने तक मेहमान टीम का स्कोर
327/3 रन था।
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ
(107) और शॉन मार्श (104) ने सेन्चुरी
लगाई, तो वहीं मिशेल मार्श और मैथ्यू वेड
ने फिफ्टी लगाई।
- मैच के दूसरे दिन मिशेल मार्श 75 रन
बनाकर आउट हुए, तो वहीं मैथ्यू वेड ने 64 रन
की इनिंग खेली।
- मेहमान टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल (16)
और स्टीव ओकीफे (8*) नॉट आउट
पवेलियन लौटे।
- भारत ए की ओर से नवदीप ने 2 तो
शाहबाज, अखिल और हार्दिक ने 1-1
विकेट लिया।
- ऑस्ट्रेलिया के दो प्लेयर (स्टीव स्मिथ
और शॉन मार्श) रिटायर्ड आउट हुए।
मिशेल और वेड ने लगाई फिफ्टी