रायपुर. भोपाल में गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसे
मकान में ही चबूतरा बनाकर दफना देने वाले उदयन
दास को लेकर पुलिस रायपुर पहुंच गई है। आरोपी
ने दावा किया था कि वह अपने माता-पिता को भी
मारकर रायपुर वाले मकान में दफन कर चुका है। जिस गार्डन में
उसने उन्हें दफनाने की बात कही
थी, वहां खुदाई शुरू हो चुकी है। 10
फीट की गहराई में मिल
सकती हैं लाश...
- सुंदर नगर स्थित मकान में खुदाई के लिए सुबह से
ही मजदूर और जेसीबी
बुला ली गई थी।
- घर को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा है।
मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा लगा हुआ
है।
- पुलिस ने एसडीएम से खुदाई की
अनुमति ले ली है। भोपाल पुलिस से लेटर मिलने के
बाद खुदाई की जाएगी।
- मकान के मौजूदा मालिक एडवोकेट हरीश कुमार पांडे
के मुताबिक गार्डन में अब तक काफी
मिट्टी भरी जा चुकी है।
- एक अनुमान है कि अगर नीचे बॉडी
दफनाई गई है तो वह करीब 10 फीट
की गहराई में मिल सकती है।
साइको नहीं है उदयन: बंगाल पुलिस
मकान में ही चबूतरा बनाकर दफना देने वाले उदयन
दास को लेकर पुलिस रायपुर पहुंच गई है। आरोपी
ने दावा किया था कि वह अपने माता-पिता को भी
मारकर रायपुर वाले मकान में दफन कर चुका है। जिस गार्डन में
उसने उन्हें दफनाने की बात कही
थी, वहां खुदाई शुरू हो चुकी है। 10
फीट की गहराई में मिल
सकती हैं लाश...
- सुंदर नगर स्थित मकान में खुदाई के लिए सुबह से
ही मजदूर और जेसीबी
बुला ली गई थी।
- घर को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा है।
मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा लगा हुआ
है।
- पुलिस ने एसडीएम से खुदाई की
अनुमति ले ली है। भोपाल पुलिस से लेटर मिलने के
बाद खुदाई की जाएगी।
- मकान के मौजूदा मालिक एडवोकेट हरीश कुमार पांडे
के मुताबिक गार्डन में अब तक काफी
मिट्टी भरी जा चुकी है।
- एक अनुमान है कि अगर नीचे बॉडी
दफनाई गई है तो वह करीब 10 फीट
की गहराई में मिल सकती है।
साइको नहीं है उदयन: बंगाल पुलिस