भोपाल : नेहरू नगर कलियासोत मैदान में एडवेंचर
का हुआ शानदार आगाज़ रितेश शर्मा ने बताया 5
मार्च तक राजधानी में चलेगा भोज
एडवेंचर गेम्स यहाँ सभी तरह
के गेम्स का लुप्त उठाया जा सकता है ।
भोज फ़ेस्टिवल में 600 बच्चों का कैम्प लगाया गया
छात्र एवं छात्राओ ने एडवेंचर का लुफ्त लिया ,
इस कैम्प समस्त एडवेंचर गेम कराए गए l
स्कूल कॉलेज को बल्क में बुक करने पर
आकर्षक डिस्काउंट तथा t shirt
फ़्री दी गई l
ये रहे पेकेज
5दिन 4 रातें l कैम्प के साथ टी-शर्ट
, केप, एवं ट्रेक सूट , फ़ूड,रिवर क्रॉस , रेपलिंग,
क्लाइमिंग, राइफ़ल शूटिंग , वोटर स्पोर्ट्स , हॉट
air बलून , पेरा मोटर , para sailing , जोरबिंग
, zip लाइन, वॉल क्लाइमिंग,कमांडो ड्रिल, नेचर
वॉक, साइक्लिंग , जुंबा, ऐरोबिक्स के साथ प्रतिदिन
कैम्प fire ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल
है l
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने
पेरामोटरिंग 7 वे भोज एडवेंचर का लुप्त लिया एवं
शुभारंभ किया जिसमे शामिल रहे भोपाल कलेक्टर
निशांत वरवड़े, नगर निगम अध्यक्ष
सुरजीत सिंह चौहान,
एडीएम रत्नागर झा,
एसडीएम दिशा नागवंशी
,एवं भोपाल टूरिज्म प्रमोशन कॉउंसिल सचिव रितेश
शर्मा दीप प्रज्जवलित कर भोज
एडवेंचर का शुभारंभ करा उमाशंकर गुप्ता ने कहा
की कालियासोत मैदान खेलो के लिए
विकसित किया जाना चाहिए
एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधिया पुरे
वर्ष करने की योजना बनाई जाये
मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पेरामोटरिंग से
भरी 700 फीट
ऊँची उड़ान पयलेट अतुल ने गुप्ता को
मैदान के चारो और चक्कर लगवाया साथ में निगम
अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने
पेरामोटरिंग का लुप्त लिया ।
हर साल जून में मेला लगेगा कलियासोत मैदान पे
।
मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने निकुंज
श्रीवास्तव के इनिशिएटिव
की तारीफ की
और जल्द ही इस गमैदान को
एडवेंचर एक्टिविटी के लिए डेवलप
करने की बात कही।
इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष
सुरजीत सिंह चौहान ने घोषणा
करते हुए कहा कि मई-जून से हर साल इस
मैदान में नगर निगम की ओर से मेला
लगाया जाएगा।
का हुआ शानदार आगाज़ रितेश शर्मा ने बताया 5
मार्च तक राजधानी में चलेगा भोज
एडवेंचर गेम्स यहाँ सभी तरह
के गेम्स का लुप्त उठाया जा सकता है ।
भोज फ़ेस्टिवल में 600 बच्चों का कैम्प लगाया गया
छात्र एवं छात्राओ ने एडवेंचर का लुफ्त लिया ,
इस कैम्प समस्त एडवेंचर गेम कराए गए l
स्कूल कॉलेज को बल्क में बुक करने पर
आकर्षक डिस्काउंट तथा t shirt
फ़्री दी गई l
ये रहे पेकेज
5दिन 4 रातें l कैम्प के साथ टी-शर्ट
, केप, एवं ट्रेक सूट , फ़ूड,रिवर क्रॉस , रेपलिंग,
क्लाइमिंग, राइफ़ल शूटिंग , वोटर स्पोर्ट्स , हॉट
air बलून , पेरा मोटर , para sailing , जोरबिंग
, zip लाइन, वॉल क्लाइमिंग,कमांडो ड्रिल, नेचर
वॉक, साइक्लिंग , जुंबा, ऐरोबिक्स के साथ प्रतिदिन
कैम्प fire ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल
है l
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने
पेरामोटरिंग 7 वे भोज एडवेंचर का लुप्त लिया एवं
शुभारंभ किया जिसमे शामिल रहे भोपाल कलेक्टर
निशांत वरवड़े, नगर निगम अध्यक्ष
सुरजीत सिंह चौहान,
एडीएम रत्नागर झा,
एसडीएम दिशा नागवंशी
,एवं भोपाल टूरिज्म प्रमोशन कॉउंसिल सचिव रितेश
शर्मा दीप प्रज्जवलित कर भोज
एडवेंचर का शुभारंभ करा उमाशंकर गुप्ता ने कहा
की कालियासोत मैदान खेलो के लिए
विकसित किया जाना चाहिए
एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधिया पुरे
वर्ष करने की योजना बनाई जाये
मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पेरामोटरिंग से
भरी 700 फीट
ऊँची उड़ान पयलेट अतुल ने गुप्ता को
मैदान के चारो और चक्कर लगवाया साथ में निगम
अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने
पेरामोटरिंग का लुप्त लिया ।
हर साल जून में मेला लगेगा कलियासोत मैदान पे
।
मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने निकुंज
श्रीवास्तव के इनिशिएटिव
की तारीफ की
और जल्द ही इस गमैदान को
एडवेंचर एक्टिविटी के लिए डेवलप
करने की बात कही।
इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष
सुरजीत सिंह चौहान ने घोषणा
करते हुए कहा कि मई-जून से हर साल इस
मैदान में नगर निगम की ओर से मेला
लगाया जाएगा।