भोपाल. राजधानी के हाईप्रोफाइल मर्डर केस में
नया खुलासा हुआ है। गर्लफ्रेंड का मर्डर कर
उसकी लाश को बक्से में डालकर सीमेंट
का चबूतरा बनाने वाले आरोपी ने अपनी
मां-बाप की हत्या करने की बात
कही है। आरोपी उदयन दास(32)ने
शनिवार को पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया। उसने बताया कि
रायपुर में 2011 में माता-पिता की हत्या करने के
बाद उसने उनकी लाश घर के आंगन में
ही गाड़ दी थीं। मां-बाप के
मर्डर के बाद रायपुर का मकान बेचा...
-उदयन ने पुलिस को बताया कि,2011 में वो अपने मां-बाप का
भी मर्डर कर चुका है। इसके बाद रायपुर
(छत्तीसगढ़)में शांति नगर स्थित अपना मकान बेच
दिया था।
-आरोपी के मुताबिक,दोनों की लाशें उसने
आंगन में ही गाड़ दी थीं।
-इस बीच,आकांक्षा का सुभाष नगर विश्राम घाट पर
अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उसने परिजन मौजूद थे।
-DIG रमन सिंह सिकरवार के अनुसार,आरोपी से
पूछताछ के बाद एक टीम रायपुर भेजी
जा रही है।
गुरुवार को हुआ था मामले का खुलासा...
-पश्चिम बंगाल के रहने वाले देवेंद्र कुमार शर्मा की
28 साल की बेटी आकांक्षा श्वेत 24
जून 2016 से लापता थी।
-उन्होंने इस मामले में केस दर्ज कराया था। उन्हें शक था कि
आकांक्षा उदयन के साथ रह रही है। गुरुवार को
जब पुलिस उसके घर पहुंची,तब इस मर्डर का
खुलासा हुआ।
-शुक्रवार को आकांक्षा का पोस्टमॉर्टम किया गया। इस दौरान
आकांक्षा का भाई सत्यम भी मौजूद रहा।
-बॉडी सीमेंट में चिपकी हुई
थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को
कोर्ट में पेश कर किया। वहां से 6 दिन की ट्रांजिट
रिमांड पर पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया।
नया खुलासा हुआ है। गर्लफ्रेंड का मर्डर कर
उसकी लाश को बक्से में डालकर सीमेंट
का चबूतरा बनाने वाले आरोपी ने अपनी
मां-बाप की हत्या करने की बात
कही है। आरोपी उदयन दास(32)ने
शनिवार को पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया। उसने बताया कि
रायपुर में 2011 में माता-पिता की हत्या करने के
बाद उसने उनकी लाश घर के आंगन में
ही गाड़ दी थीं। मां-बाप के
मर्डर के बाद रायपुर का मकान बेचा...
-उदयन ने पुलिस को बताया कि,2011 में वो अपने मां-बाप का
भी मर्डर कर चुका है। इसके बाद रायपुर
(छत्तीसगढ़)में शांति नगर स्थित अपना मकान बेच
दिया था।
-आरोपी के मुताबिक,दोनों की लाशें उसने
आंगन में ही गाड़ दी थीं।
-इस बीच,आकांक्षा का सुभाष नगर विश्राम घाट पर
अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उसने परिजन मौजूद थे।
-DIG रमन सिंह सिकरवार के अनुसार,आरोपी से
पूछताछ के बाद एक टीम रायपुर भेजी
जा रही है।
गुरुवार को हुआ था मामले का खुलासा...
-पश्चिम बंगाल के रहने वाले देवेंद्र कुमार शर्मा की
28 साल की बेटी आकांक्षा श्वेत 24
जून 2016 से लापता थी।
-उन्होंने इस मामले में केस दर्ज कराया था। उन्हें शक था कि
आकांक्षा उदयन के साथ रह रही है। गुरुवार को
जब पुलिस उसके घर पहुंची,तब इस मर्डर का
खुलासा हुआ।
-शुक्रवार को आकांक्षा का पोस्टमॉर्टम किया गया। इस दौरान
आकांक्षा का भाई सत्यम भी मौजूद रहा।
-बॉडी सीमेंट में चिपकी हुई
थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को
कोर्ट में पेश कर किया। वहां से 6 दिन की ट्रांजिट
रिमांड पर पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया।