भोपाल। राजधानी भोपाल के विंध्याचल
भवन के अंदर आज
सुबह अचानक आग
लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट
के कारण लगी थी। विंध्याचल भवन में तैनात
गार्ड और नगर निगम की एक दमकल की मदद
से आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही
ज्यादा सामान जलकर खाक हुआ है।
नगर निगम भोपाल के फायरमैन रफीउद्दीन ने
बताया कि आज
गुरुवार सुबह विंध्याचल भवन के अंदर आग लगने
की सूचना प्राप्त हुई थी। यह आग विंध्याचल
भवन की दूसरी मंजिल स्थित विकास आयुक्त
कार्यालय में शार्ट सर्किट के कारण लगी
थी।
फायरमैन ने बताया कि आग लगने की सूचना
प्राप्त होते ही नगर निगम की एक दमकल
मौके पर पहुंची। आग के विकराल रूप पकड़ने से
पहले ही विंध्याचल भवन के गार्ड और नगर
निगम फायरमैन ने आग पर काबू पा लिया।
रफीउद्दीन का कहना है कि इस आगजनी की
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार्यालय
के अंदर रखा सामान भी ज्यादा नहीं जल
पाया है। रफीउद्दीन का कहना है कि समय
रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो
थोड़े ही समय में आग विकराल रूप लेकर
बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लेती।
भवन के अंदर आज
सुबह अचानक आग
लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट
के कारण लगी थी। विंध्याचल भवन में तैनात
गार्ड और नगर निगम की एक दमकल की मदद
से आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही
ज्यादा सामान जलकर खाक हुआ है।
नगर निगम भोपाल के फायरमैन रफीउद्दीन ने
बताया कि आज
गुरुवार सुबह विंध्याचल भवन के अंदर आग लगने
की सूचना प्राप्त हुई थी। यह आग विंध्याचल
भवन की दूसरी मंजिल स्थित विकास आयुक्त
कार्यालय में शार्ट सर्किट के कारण लगी
थी।
फायरमैन ने बताया कि आग लगने की सूचना
प्राप्त होते ही नगर निगम की एक दमकल
मौके पर पहुंची। आग के विकराल रूप पकड़ने से
पहले ही विंध्याचल भवन के गार्ड और नगर
निगम फायरमैन ने आग पर काबू पा लिया।
रफीउद्दीन का कहना है कि इस आगजनी की
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार्यालय
के अंदर रखा सामान भी ज्यादा नहीं जल
पाया है। रफीउद्दीन का कहना है कि समय
रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो
थोड़े ही समय में आग विकराल रूप लेकर
बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लेती।