भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार सुबह एक
भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी
सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दो
फैमिली शादी समारोह में शामिल होने
छिंदवाड़ा जा रही थीं। आम के पेड़ से
जा टकराई कार...
यह है पूरा घटनाक्रम..
-छतरपुर के शुक्लाना मोहल्ले में रहने वाली दो
फैमिलीं शादी समारोह में शामिल होने
शनिवार सुबह अर्टिका कार से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई
थीं।
-जब ये लोग छतरपुर से करीब 30
किमी दूर सागर रोड पर गुलगंज-अनगौर पर पहुंचे
थे,तभी सुबह करीब 11 बजे
उनकी कार के अगले दोनों टॉयर फट गए। उस
वक्त कार की स्पीड
करीब 70-80 किमी/घंटा
रही होगी।
-कार असंतुलित होकर आम के पेड़ से जा टकराई। उस वक्त
वहां से छतरपुर के कुछ लोग निकल रहे थे। उन्होंने फौरन
घायलों को निकालकर जिला हॉस्पिटल भेजा।
दो लोगों की रास्ते में मौत...
शैलेंद्र सक्सेना उर्फ कक्कू और उनकी
पत्नी शिवा(45)की रास्ते में
ही मौत हो गई। वहीं उनका बेटा
जॉली(15)गंभीर घायल है।
वहीं उनके रिश्तेदार होने जा रहे दीपक
खरे(50)की पत्नी ज्योति ने इलाज के
दौरान दम तोड़ दिया। दीपक,उनका बेटा व्योम
(18)और गाड़ी का ड्राइवर संदीप राय
घायल हैं। छिंदवाड़ा में शैलेंद्र के भतीजे
की दीपक की
भांजी के संग शादी हो रही
है।
भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी
सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दो
फैमिली शादी समारोह में शामिल होने
छिंदवाड़ा जा रही थीं। आम के पेड़ से
जा टकराई कार...
यह है पूरा घटनाक्रम..
-छतरपुर के शुक्लाना मोहल्ले में रहने वाली दो
फैमिलीं शादी समारोह में शामिल होने
शनिवार सुबह अर्टिका कार से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई
थीं।
-जब ये लोग छतरपुर से करीब 30
किमी दूर सागर रोड पर गुलगंज-अनगौर पर पहुंचे
थे,तभी सुबह करीब 11 बजे
उनकी कार के अगले दोनों टॉयर फट गए। उस
वक्त कार की स्पीड
करीब 70-80 किमी/घंटा
रही होगी।
-कार असंतुलित होकर आम के पेड़ से जा टकराई। उस वक्त
वहां से छतरपुर के कुछ लोग निकल रहे थे। उन्होंने फौरन
घायलों को निकालकर जिला हॉस्पिटल भेजा।
दो लोगों की रास्ते में मौत...
शैलेंद्र सक्सेना उर्फ कक्कू और उनकी
पत्नी शिवा(45)की रास्ते में
ही मौत हो गई। वहीं उनका बेटा
जॉली(15)गंभीर घायल है।
वहीं उनके रिश्तेदार होने जा रहे दीपक
खरे(50)की पत्नी ज्योति ने इलाज के
दौरान दम तोड़ दिया। दीपक,उनका बेटा व्योम
(18)और गाड़ी का ड्राइवर संदीप राय
घायल हैं। छिंदवाड़ा में शैलेंद्र के भतीजे
की दीपक की
भांजी के संग शादी हो रही
है।