चेन्नई.कुछ दिनों पहले तक तमिलनाडु के सीएम रहे
और बाद में AIADMK से निकाले गए
ओ.पन्नीरसेल्वम गुट ने अब पार्टी की जनरल
सेक्रेटरी शशिकला नटराजन को पार्टी से
निकाल दिया है। बता दें कि शशिकला बेहिसाब
प्रॉपर्टी के मामले में जेल में हैं। जयललिता के
निधन के बाद AIADMK में बड़ी फूट पड़ चुकी है। एक
गुट पन्नीरसेल्वम के साथ है जबकि दूसरा शशिकला
नटराजन के साथ।क्या है मामला...
-शुक्रवार दोपहर पन्नीरसेल्वम गुट के ई.मधुसूदन ने
एक स्टेटमेंट जारी किया। इसमें कहा कि
शशिकला ने जया से वादा किया था कि वो
कभी सियासत या सरकार में शामिल नहीं
होंगी। लेकिन जया के निधन के बाद उन्होंने
वादा तोड़ दिया।
-मधुसूदन ने पार्टी वर्कर्स से कहा कि वो
शशिकला से कोई रिश्ता ना रखें। खास बात ये है
कि शशिकला को पार्टी से उनके प्रॉक्सी
पलानीसामी के सीएम बनाए जाने के ठीक एक
दिन बाद ही निकाला गया है। उन्हें पंद्रह दिनों
में असेंबली में अपना बहुमत साबित करना है।
स्टेटमेंट में और क्या?
-पन्नीरसेल्वम गुट की तरफ से जारी बयान में कहा
गया-शशिकला को पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप
से बर्खास्त किया जाता है। उन्होंने पार्टी के
प्रिंसीपल्स और आईडियल्स के खिलाफ काम
किया है। उन्होंने अम्मा(जयललिता)से किए वादे
तोड़े हैं। उनके खिलाफ क्रिमिनल केसेस भी हैं।
उन्होंने पार्टी को तोड़ा है।
-बता दें कि मधुसूदन AIADMK के काफी पुराने और
बड़े नेता हैं। उन्होंने पन्नीरसेल्वम का खुला समर्थन
किया था। इसके बाद शशिकला ने उन्हें पार्टी से
निकाल दिया था। शशिकला ने मधुसूदन की जगह
केए.सेंगोटियन को पार्टी अध्यक्ष बना दिया
था।
-इस तरह पार्टी में अब दो गुट हो गए हैं।
और बाद में AIADMK से निकाले गए
ओ.पन्नीरसेल्वम गुट ने अब पार्टी की जनरल
सेक्रेटरी शशिकला नटराजन को पार्टी से
निकाल दिया है। बता दें कि शशिकला बेहिसाब
प्रॉपर्टी के मामले में जेल में हैं। जयललिता के
निधन के बाद AIADMK में बड़ी फूट पड़ चुकी है। एक
गुट पन्नीरसेल्वम के साथ है जबकि दूसरा शशिकला
नटराजन के साथ।क्या है मामला...
-शुक्रवार दोपहर पन्नीरसेल्वम गुट के ई.मधुसूदन ने
एक स्टेटमेंट जारी किया। इसमें कहा कि
शशिकला ने जया से वादा किया था कि वो
कभी सियासत या सरकार में शामिल नहीं
होंगी। लेकिन जया के निधन के बाद उन्होंने
वादा तोड़ दिया।
-मधुसूदन ने पार्टी वर्कर्स से कहा कि वो
शशिकला से कोई रिश्ता ना रखें। खास बात ये है
कि शशिकला को पार्टी से उनके प्रॉक्सी
पलानीसामी के सीएम बनाए जाने के ठीक एक
दिन बाद ही निकाला गया है। उन्हें पंद्रह दिनों
में असेंबली में अपना बहुमत साबित करना है।
स्टेटमेंट में और क्या?
-पन्नीरसेल्वम गुट की तरफ से जारी बयान में कहा
गया-शशिकला को पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप
से बर्खास्त किया जाता है। उन्होंने पार्टी के
प्रिंसीपल्स और आईडियल्स के खिलाफ काम
किया है। उन्होंने अम्मा(जयललिता)से किए वादे
तोड़े हैं। उनके खिलाफ क्रिमिनल केसेस भी हैं।
उन्होंने पार्टी को तोड़ा है।
-बता दें कि मधुसूदन AIADMK के काफी पुराने और
बड़े नेता हैं। उन्होंने पन्नीरसेल्वम का खुला समर्थन
किया था। इसके बाद शशिकला ने उन्हें पार्टी से
निकाल दिया था। शशिकला ने मधुसूदन की जगह
केए.सेंगोटियन को पार्टी अध्यक्ष बना दिया
था।
-इस तरह पार्टी में अब दो गुट हो गए हैं।