ग्वालियर। मंदिर से दर्शन करके लौट रहे एक कपल का स्कूटर
हाईवे पर आ रहे डंपर के नीचे आ गया। अगले
पहियों में फंसने के कारण स्कूटर पर सवार पति-
पत्नी सहित उनकी
नातिन की कुचलकर मौत हो गई। एक
बेटी बुरी तरह घायल है,जिसका
हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। एक्सीडेंट के
बाद मृत लोगों की लाशें उठाकर ले जानी
पड़ीं।यह है मामला....
-सिरोल का रहने वाला श्रीचंद जाटव शुक्रवार को
सांतऊ गांव में शीतला माता के दर्शन कर लौट रहा
था।
-उसके साथ स्कूटर होंडा एक्टिवा पर पत्नी राधा
और एक नातिन पलक और बेटी
पल्लवी थी।
श्रीचंद ने सांतऊ चौराहे पर जैसे ही
ग्वालियर के लिए टर्न लिया,शिवपुरी को ओर से
तेजी से चले आ रहे डंपर ने उनके स्कूटर को
चपेट में ले लिया।
पति-पत्नी और बेटी की
मौत
-स्कूटर डंपर के अगले पहियों में फंस गया और उसके
नीचे श्रीचंद सहित पूरा परिवार आ गया।
एक्सीडेंट इतना तेज था,जहां पति-पत्नी
और एक बेटी की घटनास्थल पर
ही मौत हो गई। दूसरी बेटी
गंभीर रूप से घायल हो गई।
-लोगों का कहना है कि हाईवे पर स्कूटर को डंपर ने 70
मीटर तक घसीटा और बाद में
भी मुश्किल से स्कूटर को डंपर से अलग किया जा
सका।
-हादसे के बाद पुलिस एंबुलेंस लेकर पहुंची और
घायल बेटी को मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य
हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में लड़की
की हालत गंभीर बनी हुई
है।
गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
-श्रीचंद व उसकी पत्नी
के साथ नातिन की मौत से गुस्साए परिजनों और गांव
वालों ने उसकी बॉडी को सड़क पर
रखकर ट्रैफिक रोक दिया।
-जाम से चिरवाई नाके पर कई किलोमीटर तक वाहनों
की लंबी कतार लग गई।मौके पर पहुंचे
पुलिस अफसरों ने श्रीचंद और परिजनों को अश्वासन
देकर चक्काजाम खुलवा दिया।
-पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर
बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,और फरार
ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
डंपर को जब्त कर लिया गया है।
हाईवे पर आ रहे डंपर के नीचे आ गया। अगले
पहियों में फंसने के कारण स्कूटर पर सवार पति-
पत्नी सहित उनकी
नातिन की कुचलकर मौत हो गई। एक
बेटी बुरी तरह घायल है,जिसका
हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। एक्सीडेंट के
बाद मृत लोगों की लाशें उठाकर ले जानी
पड़ीं।यह है मामला....
-सिरोल का रहने वाला श्रीचंद जाटव शुक्रवार को
सांतऊ गांव में शीतला माता के दर्शन कर लौट रहा
था।
-उसके साथ स्कूटर होंडा एक्टिवा पर पत्नी राधा
और एक नातिन पलक और बेटी
पल्लवी थी।
श्रीचंद ने सांतऊ चौराहे पर जैसे ही
ग्वालियर के लिए टर्न लिया,शिवपुरी को ओर से
तेजी से चले आ रहे डंपर ने उनके स्कूटर को
चपेट में ले लिया।
पति-पत्नी और बेटी की
मौत
-स्कूटर डंपर के अगले पहियों में फंस गया और उसके
नीचे श्रीचंद सहित पूरा परिवार आ गया।
एक्सीडेंट इतना तेज था,जहां पति-पत्नी
और एक बेटी की घटनास्थल पर
ही मौत हो गई। दूसरी बेटी
गंभीर रूप से घायल हो गई।
-लोगों का कहना है कि हाईवे पर स्कूटर को डंपर ने 70
मीटर तक घसीटा और बाद में
भी मुश्किल से स्कूटर को डंपर से अलग किया जा
सका।
-हादसे के बाद पुलिस एंबुलेंस लेकर पहुंची और
घायल बेटी को मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य
हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में लड़की
की हालत गंभीर बनी हुई
है।
गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
-श्रीचंद व उसकी पत्नी
के साथ नातिन की मौत से गुस्साए परिजनों और गांव
वालों ने उसकी बॉडी को सड़क पर
रखकर ट्रैफिक रोक दिया।
-जाम से चिरवाई नाके पर कई किलोमीटर तक वाहनों
की लंबी कतार लग गई।मौके पर पहुंचे
पुलिस अफसरों ने श्रीचंद और परिजनों को अश्वासन
देकर चक्काजाम खुलवा दिया।
-पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर
बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,और फरार
ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
डंपर को जब्त कर लिया गया है।