इंदौर/धार। एक हफ्ते पहले इंदौर के धरमपुरी में
अर्द्धनग्न अवस्था में मिली महिला की
मौत की गुत्थी सुलझ गई है। हत्या
कोई और नहीं उसका वह प्रेमी
निकला,जिसके लिए उसने अपने पति और तीन बच्चों
को छोड़ आई थी। पढ़ें,किसी और के
साथ देख लिया था प्रेमी ने...
-लाश के पास एक कागज पर एकाउंट नंबर लिखा था और उसके
फटे कपड़े इधर-उधर पड़े थे।
-महिला की पहचान खलघाट रोड सुंदरेल
की रहने वाली रितु के रूप में हुई
थी।
-पड़ताल में पुलिस को यह पता चला कि उसका मायका पगारा में
था। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति को छोड़
चुकी है।
-मृतका कुछ साल पहले हतनवार के रहने वाले राकेश सिंह के
साथ पत्नी बनकर रहने लगी
थी।
-उसने रितु को इंदौर में एक कमरा दिलवा दिया था। पुलिस को यह
पता चला कि घटना के दो दिन पहले कुछ लोगों ने उसे राकेश के
साथ देखा था।
-इस पर पुलिस ने राकेश से पूछताछ की तो वह
पहले हत्या की बात से साफ मुकर गया। जब
पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने गुनाह
कबूल लिया।
प्रेमी के साथ उसके घर पर रहना
चाहती थी रितु
-धार एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि
मृतक रितु की तरह राकेश
भी शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं।
उसका मृतका के मायके में आना-जाना था।
-इस दौरान दोनों के संबंध बन गए। उसके प्रेम में आकर रितु
अपने तीन बच्चों और पति को छोड़ आई
थी।
-उसने रितु को इंदौर में एक कमरा दिलवाया था। राकेश ट्रक
ड्राइवर है। एक बार जब वह रितु के कमरे में पहुंचा तो उसने
उसे किसी और के साथ देखा।
-इस पर राकेश उसे छोड़ आया था। उसके बहुत बुलाने पर राकेश
वापस उसके पास गया तो उसे उसके कुछ और प्रेमियों के बारे में
जानकारी मिली।
-जब उसने रितु से इस बारे में बात की तो उसने उसे
अपने साथ ले चलने को कहा। राकेश उसे अपने घर ले जाने को
तैयार नहीं था।
-वह राकेश को छोड़ने को तैयार नहीं
थी। तंग आकर घटना वाले दिन राकेश उसे खलघाट
ले जाने के लिए निकला।
-बीच में उसने एक खेत में उतारा और अंदर ले
जाकर उसके दुपट्टे से गला दबा दिया।
-इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने रितु का कुर्ता
फाड़कर नर्मदा नदी में फेंक दिया।
-इसके बाद उसकी अन्य कपड़े खेत में बिखेर दिए।
अर्द्धनग्न अवस्था में मिली महिला की
मौत की गुत्थी सुलझ गई है। हत्या
कोई और नहीं उसका वह प्रेमी
निकला,जिसके लिए उसने अपने पति और तीन बच्चों
को छोड़ आई थी। पढ़ें,किसी और के
साथ देख लिया था प्रेमी ने...
-लाश के पास एक कागज पर एकाउंट नंबर लिखा था और उसके
फटे कपड़े इधर-उधर पड़े थे।
-महिला की पहचान खलघाट रोड सुंदरेल
की रहने वाली रितु के रूप में हुई
थी।
-पड़ताल में पुलिस को यह पता चला कि उसका मायका पगारा में
था। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति को छोड़
चुकी है।
-मृतका कुछ साल पहले हतनवार के रहने वाले राकेश सिंह के
साथ पत्नी बनकर रहने लगी
थी।
-उसने रितु को इंदौर में एक कमरा दिलवा दिया था। पुलिस को यह
पता चला कि घटना के दो दिन पहले कुछ लोगों ने उसे राकेश के
साथ देखा था।
-इस पर पुलिस ने राकेश से पूछताछ की तो वह
पहले हत्या की बात से साफ मुकर गया। जब
पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने गुनाह
कबूल लिया।
प्रेमी के साथ उसके घर पर रहना
चाहती थी रितु
-धार एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि
मृतक रितु की तरह राकेश
भी शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं।
उसका मृतका के मायके में आना-जाना था।
-इस दौरान दोनों के संबंध बन गए। उसके प्रेम में आकर रितु
अपने तीन बच्चों और पति को छोड़ आई
थी।
-उसने रितु को इंदौर में एक कमरा दिलवाया था। राकेश ट्रक
ड्राइवर है। एक बार जब वह रितु के कमरे में पहुंचा तो उसने
उसे किसी और के साथ देखा।
-इस पर राकेश उसे छोड़ आया था। उसके बहुत बुलाने पर राकेश
वापस उसके पास गया तो उसे उसके कुछ और प्रेमियों के बारे में
जानकारी मिली।
-जब उसने रितु से इस बारे में बात की तो उसने उसे
अपने साथ ले चलने को कहा। राकेश उसे अपने घर ले जाने को
तैयार नहीं था।
-वह राकेश को छोड़ने को तैयार नहीं
थी। तंग आकर घटना वाले दिन राकेश उसे खलघाट
ले जाने के लिए निकला।
-बीच में उसने एक खेत में उतारा और अंदर ले
जाकर उसके दुपट्टे से गला दबा दिया।
-इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने रितु का कुर्ता
फाड़कर नर्मदा नदी में फेंक दिया।
-इसके बाद उसकी अन्य कपड़े खेत में बिखेर दिए।