गोरखपुर :अमित शाह ने यूपी इलेक्शन को लेकर
शनिवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान
उन्होंने कहा-चुनाव से पहले लग रहा था कि
बीजेपी की लहर है लेकिन
अब लग रहा है कि लहर नहीं सुनामी
आने वाली है। प्रियंका के सवाल पर उन्होंने
कहा,"इस बारे में आप बीजेपी प्रवक्ता
से पूछें। ये बताने का लेवल मेरा नहीं है।" लोग
बदलाव चाह रहे हैं...
-अमित शाह ने आगे कहा-"बीजेपी
पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही
है। हर जगह बीजेपी की
तगड़ी बढ़त हुई है।"
-"अब तक हुई वोटिंग में इस तरह की बात सामने
आ रही है कि लोगों ने
बीजेपी के पक्ष में वोट किया है। लोग
परिवर्तन चाह रहे हैं।"
-"दो तिहाई बहुमत से बीजेपी
की सरकार बनने जा रही है।
बीजेपी हर सीट पर पहले
नंबर पर है।"
प्रियंका के सवाल पर शाह बोले-लेवल रहने दो
शनिवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान
उन्होंने कहा-चुनाव से पहले लग रहा था कि
बीजेपी की लहर है लेकिन
अब लग रहा है कि लहर नहीं सुनामी
आने वाली है। प्रियंका के सवाल पर उन्होंने
कहा,"इस बारे में आप बीजेपी प्रवक्ता
से पूछें। ये बताने का लेवल मेरा नहीं है।" लोग
बदलाव चाह रहे हैं...
-अमित शाह ने आगे कहा-"बीजेपी
पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही
है। हर जगह बीजेपी की
तगड़ी बढ़त हुई है।"
-"अब तक हुई वोटिंग में इस तरह की बात सामने
आ रही है कि लोगों ने
बीजेपी के पक्ष में वोट किया है। लोग
परिवर्तन चाह रहे हैं।"
-"दो तिहाई बहुमत से बीजेपी
की सरकार बनने जा रही है।
बीजेपी हर सीट पर पहले
नंबर पर है।"
प्रियंका के सवाल पर शाह बोले-लेवल रहने दो