थाना खजूरी सड़क भोपाल द्वारा पिछले वर्ष फंदा में दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
दिनांक 19 अगस्त 2016 की दरमियानी रात्रि फंदा मार्केट में लगभग 20 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना घटित हुई थी पुलिस तब से ही लगातार चोरियों की पताराशि प्रयास में लगी हुई थी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई जब घटनाओं में चोरी की मोबाइल में चोरों द्वारा इतने समय बंद रखने के बाद नई सिम डाली तो उज्जैन में मोबाइल चलना ज्ञात हुआ एवं हरीश उर्फ पप्पू जोशी निवासी सिंधी कॉलोनी माधव नगर उज्जैन के नाम सिम होना पता चला उज्जैन माधव नगर थाने जाकर जानकारी प्राप्त हुई की माधव नगर पुलिस को भी हरीश जोशी की तलाश है थाना माधव नगर का कुख्यात चोर है फिर विगत महा हरीश उर्फ पप्पू जोशी अपने साथी के साथ शाहपुर थाना हरदा में 307 आईपीसी में बंद हो गया शाहपुरा थाना पहुंचकर पूछताछ में अपने साथी मुकेश यादव सीतारामदास यादव उम्र 21 वर्ष मुंडारा कला थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद एवं रोहित निवासी उज्जैन के साथ के साथ मिलकर फंदा की दुकानों में चोरी करना स्वीकार किया हरीश उर्फ पप्पू जोशी एवं उनके साथ ही आरोपी मुकेश यादव पिता रामदास यादव उम्र 21 वर्ष भंडारा कला थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद को प्रोटेक्शन वारंट पर थाना खजूरी सड़क लाकर विस्तृत पूछताछ की गई वह उज्जैन जाकर पुलिस द्वारा चोरी किए सामान को जब तक किया गया माल की कीमत 10000 रुपया के करीब है एवं चोरी का रुपया खर्च करना बताया एक आरोपी रोहित की गिरफ्तारी शेष है दोनों गिरफ्तार सुदा आरोपियों को आज दिनांक 3 फरवरी 2017 न्यायालय पेश किया गया
दिनांक 19 अगस्त 2016 की दरमियानी रात्रि फंदा मार्केट में लगभग 20 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना घटित हुई थी पुलिस तब से ही लगातार चोरियों की पताराशि प्रयास में लगी हुई थी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई जब घटनाओं में चोरी की मोबाइल में चोरों द्वारा इतने समय बंद रखने के बाद नई सिम डाली तो उज्जैन में मोबाइल चलना ज्ञात हुआ एवं हरीश उर्फ पप्पू जोशी निवासी सिंधी कॉलोनी माधव नगर उज्जैन के नाम सिम होना पता चला उज्जैन माधव नगर थाने जाकर जानकारी प्राप्त हुई की माधव नगर पुलिस को भी हरीश जोशी की तलाश है थाना माधव नगर का कुख्यात चोर है फिर विगत महा हरीश उर्फ पप्पू जोशी अपने साथी के साथ शाहपुर थाना हरदा में 307 आईपीसी में बंद हो गया शाहपुरा थाना पहुंचकर पूछताछ में अपने साथी मुकेश यादव सीतारामदास यादव उम्र 21 वर्ष मुंडारा कला थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद एवं रोहित निवासी उज्जैन के साथ के साथ मिलकर फंदा की दुकानों में चोरी करना स्वीकार किया हरीश उर्फ पप्पू जोशी एवं उनके साथ ही आरोपी मुकेश यादव पिता रामदास यादव उम्र 21 वर्ष भंडारा कला थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद को प्रोटेक्शन वारंट पर थाना खजूरी सड़क लाकर विस्तृत पूछताछ की गई वह उज्जैन जाकर पुलिस द्वारा चोरी किए सामान को जब तक किया गया माल की कीमत 10000 रुपया के करीब है एवं चोरी का रुपया खर्च करना बताया एक आरोपी रोहित की गिरफ्तारी शेष है दोनों गिरफ्तार सुदा आरोपियों को आज दिनांक 3 फरवरी 2017 न्यायालय पेश किया गया