भोपाल/ शहडोल। एक पिता ने अपनी
तीन साल की मासूम बेटी
को गला दबाकर मार डाला। उसका इरादा हत्या का इल्जाम
अपनी पत्नी के सिर लगाना था, लेकिन
वो ऐसा नहीं कर सका। बेटी को
अलसुबह मारने के बाद वो बिस्तर पर उसके संग लेटे हुए प्यार
से सिर पर हाथ फेरता रहा। मां समझती
रही बेटी सो रही है...
-मध्य प्रदेश के शहडोल शहर के वार्ड-12 स्थित मेला मैदान
के पीछे श्याम त्रिपाठी (38)
अपनी पत्नी अंजू और
भांजी राधिका के साथ रहता है। 12 साल
की राधिका पिछले 10 साल से उसके संग
ही रहती है। उसकी
फैमिली नासिक में है।
-बुधवार सुबह राधिका स्कूल जाने के लिए तैयार हुई। वो
तीन साल की परी को बाय
करना चाहती थी। उसने कई बार
परी को उठाने की काेशिश
की, लेकिन वो नहीं उठी।
-इससे पहले परी की मां सोकर उठकर
घर के काम में लग चुकी थी। जब वो
परी के पास पहुंची, तब उसे लगा कि
अभी वो सो रही है।
-राधिका अपनी मामी अंजू से
बोली कि,मामी परी को उठा
दो, वो स्कूल जाने से पहले उसे बाय करना चाहती
है।'
-अंजू परी को उठाने पहुंची, तो देखा कि;
श्याम उसके बाजू में लेटा है। वो परी के सिर आदि
पर प्यार से हाथ फेर रहा है।
-जब अंजू ने परी को हिलाया-डुलाया, तो उसमें कोई
हरकत नहीं दिखी। अंजू घबरा गई।
-अंजू ने फौरन कुछ दूरी पर पुरानी
बस्ती में रहने वाले अपने मामा राकेश
तिवारी को मोबाइल करके इसकी
जानकारी दी।
-राकेश दौड़े-दौड़े अंजू के घर पहुंचे। देखा, तो परी
मर चुकी थी। अंजू और राकेश को शक
हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई।
-सुहागपुर टीआई राजेशचंद्र मिश्रा के मुताबिक,
परी की सुबह 5-6 बजे के
बीच गला दबाकर हत्या की गई
थी। उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला फैमिली विवाद का है। श्याम बेटी
की हत्या में अपनी पत्नी
को फंसाना चाहता था।
तीन साल की मासूम बेटी
को गला दबाकर मार डाला। उसका इरादा हत्या का इल्जाम
अपनी पत्नी के सिर लगाना था, लेकिन
वो ऐसा नहीं कर सका। बेटी को
अलसुबह मारने के बाद वो बिस्तर पर उसके संग लेटे हुए प्यार
से सिर पर हाथ फेरता रहा। मां समझती
रही बेटी सो रही है...
-मध्य प्रदेश के शहडोल शहर के वार्ड-12 स्थित मेला मैदान
के पीछे श्याम त्रिपाठी (38)
अपनी पत्नी अंजू और
भांजी राधिका के साथ रहता है। 12 साल
की राधिका पिछले 10 साल से उसके संग
ही रहती है। उसकी
फैमिली नासिक में है।
-बुधवार सुबह राधिका स्कूल जाने के लिए तैयार हुई। वो
तीन साल की परी को बाय
करना चाहती थी। उसने कई बार
परी को उठाने की काेशिश
की, लेकिन वो नहीं उठी।
-इससे पहले परी की मां सोकर उठकर
घर के काम में लग चुकी थी। जब वो
परी के पास पहुंची, तब उसे लगा कि
अभी वो सो रही है।
-राधिका अपनी मामी अंजू से
बोली कि,मामी परी को उठा
दो, वो स्कूल जाने से पहले उसे बाय करना चाहती
है।'
-अंजू परी को उठाने पहुंची, तो देखा कि;
श्याम उसके बाजू में लेटा है। वो परी के सिर आदि
पर प्यार से हाथ फेर रहा है।
-जब अंजू ने परी को हिलाया-डुलाया, तो उसमें कोई
हरकत नहीं दिखी। अंजू घबरा गई।
-अंजू ने फौरन कुछ दूरी पर पुरानी
बस्ती में रहने वाले अपने मामा राकेश
तिवारी को मोबाइल करके इसकी
जानकारी दी।
-राकेश दौड़े-दौड़े अंजू के घर पहुंचे। देखा, तो परी
मर चुकी थी। अंजू और राकेश को शक
हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई।
-सुहागपुर टीआई राजेशचंद्र मिश्रा के मुताबिक,
परी की सुबह 5-6 बजे के
बीच गला दबाकर हत्या की गई
थी। उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला फैमिली विवाद का है। श्याम बेटी
की हत्या में अपनी पत्नी
को फंसाना चाहता था।