दुबई. भारत के आईपीएल के मुकाबले शुरु
की गई पाकिस्तान सुपर लीग में मैच
फिक्सिंग के मामले सामने आए हैं।
पाकिस्तान की नेशनल टीम के
ओपनर शर्जील अहमद और मिडल ऑर्डर
बैट्समैन खालिद लतीफ को सस्पेंड कर
दिया गया है। टीम के स्ट्राइक
बॉलर मोहम्मद इरफान के खिलाफ
भी फिक्सिंग में शामिल होने के सबूत
मिले हैं। उनका मोबाइल जब्त कर
लिया गया है। इस बीच,पाकिस्तान
के दो पूर्व कप्तानों जावेद
मियांदाद और आमिर सोहेल ने कहा
है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
(पीसीबी)ने मोहम्मद आमिर को
टीम में शामिल करके फिक्सिंग करने
वाले प्लेयर्स की राह आसान कर दी
है।क्या है मामला...
-पीएसएल चेयरमैन नजम सेठी ने
शनिवार को दो ट्वीट में कबूल
किया कि कुछ प्लेयर्स से पूछताछ हुई
है। ये लीग दुबई में खेली जा रही है और
शर्जील के अलावा खालिद को मैच
फिक्सिंग में शामिल होने के शुरुआती
सबूत मिलने के बाद देश वापस भेज
दिया गया है।
-बता दें कि भारत में आईपीएल खेला
जाता है। इसकी किसी टीम में
पाकिस्तान का कोई प्लेयर
शामिल नहीं है।
लिहाजा,पाकिस्तान ने आईपीएल
को टक्कर देने के लिए पीएसएल शुरू
किया। इस साल इसका दूसरा सीजन
खेला जा रहा है। लेकिन,फिक्सिंग
की खबरें सामने आने के बाद अब इस पर
खतरा मंडराने लगा है।
कैसे हुआ खुलासा?
-पीएसएल में फिक्सिंग का खुलासा
पाकिस्तान के टीवी चैनल‘दुनिया
न्यूज’ने किया। उसकी खबर पर
पीएसएल चेयरमैन नजम सेठी ने मुहर लगा
दी।
-अब तक पांच प्लेयर्स के खिलाफ
फिक्सिंग के सबूत सामने आए हैं। खास
बात ये है कि ये पांचों प्लेयर
पाकिस्तान की नेशनल टीम के मेंबर
हैं।
-जिनके खिलाफ शुरुआती सबूत मिले
हैं,उनके नाम हैं-शर्जील अहमद,खालिद
लतीफ,मोहम्मद इरफान,जुल्फिकार
बाबर और शाहजेब हसन। शाहजेब को
छोड़कर बाकी चारों प्लेयर
पाकिस्तान टीम में शामिल हैं।
शर्जील और खालिद को
पाकिस्तान वापस भेजा जा चुका
है।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-
मोहम्मद इरफान का मोबाइल
शुक्रवार रात जब्त कर लिया गया।
फिक्सिंग के लिए कितना पैसा
लिया?
-‘जियो न्यूज’के मुताबिक,शर्जील और
खालिद ने हर मैच के लिए 4 से 5 लाख
रुपए लिए। बुकीज से इन लोगों ने
स्टेडियम के करीब बने एक फास्ट फूड
रेस्टोरेंट में डील की।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-
पीएसएल में फिक्सिंग की बात लीक
नहीं होती लेकिन एक प्लेयर ने ही
पीसीबी को इस बारे में जानकारी
दे दी। इसके बाद‘दुनिया न्यूज’ने पूरे
मामले का खुलासा कर दिया।
नासिर जमशेद ने कराई फिक्सिंग
-‘दुनिया न्यूज’के
मुताबिक,पाकिस्तान टीम के पूर्व
ओपनर नासिर जमशेद ने ही सभी
प्लेयर्स को आसिफ नाम के बुकी से
मिलवाया। कुछ डील होटल की
लॉबी में और कुछ दूसरी जगहों पर हुईं।
-रिपोर्ट में यहां तक दावा किया
गया है कि शर्जील अहमद को बुकी
आसिफ से 20 लाख रुपए
(पाकिस्तानी करंसी)लेते हुए रंगे
हाथों पकड़ा गया। मोहम्मद इरफान
और नासिर जमशेद ने वॉट्सएप के
जरिए डील की।
की गई पाकिस्तान सुपर लीग में मैच
फिक्सिंग के मामले सामने आए हैं।
पाकिस्तान की नेशनल टीम के
ओपनर शर्जील अहमद और मिडल ऑर्डर
बैट्समैन खालिद लतीफ को सस्पेंड कर
दिया गया है। टीम के स्ट्राइक
बॉलर मोहम्मद इरफान के खिलाफ
भी फिक्सिंग में शामिल होने के सबूत
मिले हैं। उनका मोबाइल जब्त कर
लिया गया है। इस बीच,पाकिस्तान
के दो पूर्व कप्तानों जावेद
मियांदाद और आमिर सोहेल ने कहा
है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
(पीसीबी)ने मोहम्मद आमिर को
टीम में शामिल करके फिक्सिंग करने
वाले प्लेयर्स की राह आसान कर दी
है।क्या है मामला...
-पीएसएल चेयरमैन नजम सेठी ने
शनिवार को दो ट्वीट में कबूल
किया कि कुछ प्लेयर्स से पूछताछ हुई
है। ये लीग दुबई में खेली जा रही है और
शर्जील के अलावा खालिद को मैच
फिक्सिंग में शामिल होने के शुरुआती
सबूत मिलने के बाद देश वापस भेज
दिया गया है।
-बता दें कि भारत में आईपीएल खेला
जाता है। इसकी किसी टीम में
पाकिस्तान का कोई प्लेयर
शामिल नहीं है।
लिहाजा,पाकिस्तान ने आईपीएल
को टक्कर देने के लिए पीएसएल शुरू
किया। इस साल इसका दूसरा सीजन
खेला जा रहा है। लेकिन,फिक्सिंग
की खबरें सामने आने के बाद अब इस पर
खतरा मंडराने लगा है।
कैसे हुआ खुलासा?
-पीएसएल में फिक्सिंग का खुलासा
पाकिस्तान के टीवी चैनल‘दुनिया
न्यूज’ने किया। उसकी खबर पर
पीएसएल चेयरमैन नजम सेठी ने मुहर लगा
दी।
-अब तक पांच प्लेयर्स के खिलाफ
फिक्सिंग के सबूत सामने आए हैं। खास
बात ये है कि ये पांचों प्लेयर
पाकिस्तान की नेशनल टीम के मेंबर
हैं।
-जिनके खिलाफ शुरुआती सबूत मिले
हैं,उनके नाम हैं-शर्जील अहमद,खालिद
लतीफ,मोहम्मद इरफान,जुल्फिकार
बाबर और शाहजेब हसन। शाहजेब को
छोड़कर बाकी चारों प्लेयर
पाकिस्तान टीम में शामिल हैं।
शर्जील और खालिद को
पाकिस्तान वापस भेजा जा चुका
है।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-
मोहम्मद इरफान का मोबाइल
शुक्रवार रात जब्त कर लिया गया।
फिक्सिंग के लिए कितना पैसा
लिया?
-‘जियो न्यूज’के मुताबिक,शर्जील और
खालिद ने हर मैच के लिए 4 से 5 लाख
रुपए लिए। बुकीज से इन लोगों ने
स्टेडियम के करीब बने एक फास्ट फूड
रेस्टोरेंट में डील की।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-
पीएसएल में फिक्सिंग की बात लीक
नहीं होती लेकिन एक प्लेयर ने ही
पीसीबी को इस बारे में जानकारी
दे दी। इसके बाद‘दुनिया न्यूज’ने पूरे
मामले का खुलासा कर दिया।
नासिर जमशेद ने कराई फिक्सिंग
-‘दुनिया न्यूज’के
मुताबिक,पाकिस्तान टीम के पूर्व
ओपनर नासिर जमशेद ने ही सभी
प्लेयर्स को आसिफ नाम के बुकी से
मिलवाया। कुछ डील होटल की
लॉबी में और कुछ दूसरी जगहों पर हुईं।
-रिपोर्ट में यहां तक दावा किया
गया है कि शर्जील अहमद को बुकी
आसिफ से 20 लाख रुपए
(पाकिस्तानी करंसी)लेते हुए रंगे
हाथों पकड़ा गया। मोहम्मद इरफान
और नासिर जमशेद ने वॉट्सएप के
जरिए डील की।