लखनऊ. अखिलेश राहुल गांधी ने लखनऊ में
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर अखिलेश ने
कहा-"बहुत ज्यादा इमोशनल और गुस्सा होने की
जरूरत नहीं है। ये दोनों चीजें
बताती हैं कि जमीन सरक गई है। सपा
और कांग्रेस किसी से कुछ छीन
नहीं रही है। हम जैसे सरकार में थे
वैसे ही आना चाहते हैं। मुझे इस बात
की खुशी है,जो पहले चुनाव का वोट
पड़ रहे हैं उसमें जनता का साथ मिला।"राहुल ने कहा कि
मोदीजी को बाथरूम में देखना अच्छा
लगता है,गूगल सर्च करना अच्छा लगता है तो करें। उन्हें
जन्मपत्री निकलना है तो निकालें। प्रेस कॉन्फ्रेंस
की बड़ी बातें....
-राहुल गांधी ने कहा,"हम चाहते हैं कि
यूपी में युवाओं की सरकार आए,विजन
की सरकार आए। बाकी पार्टियां
फाउंडेशन की बात नहीं कर
रही हैं। हमने जो 10 प्वाइंट रखे हैं,वो
यूपी की नींव बन सकते
हैं। हमारी सरकार इससे भी आगे
जाएगी। हमारी कोशिश है कि
यूपी में हर व्यक्ति को लगे कि ये
हमारी सरकार है। भाईचारे की,मोहब्बत
की सरकार है। हम किसानों को मदद करेंगे। युवाओं
को रोजगार देंगे। हम यूपी को ट्रांस्फॉर्म करेंगे। वन
डिस्ट्रिक्ट,वन प्रोडक्ट की तर्ज पर काम करेंगे।"
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर अखिलेश ने
कहा-"बहुत ज्यादा इमोशनल और गुस्सा होने की
जरूरत नहीं है। ये दोनों चीजें
बताती हैं कि जमीन सरक गई है। सपा
और कांग्रेस किसी से कुछ छीन
नहीं रही है। हम जैसे सरकार में थे
वैसे ही आना चाहते हैं। मुझे इस बात
की खुशी है,जो पहले चुनाव का वोट
पड़ रहे हैं उसमें जनता का साथ मिला।"राहुल ने कहा कि
मोदीजी को बाथरूम में देखना अच्छा
लगता है,गूगल सर्च करना अच्छा लगता है तो करें। उन्हें
जन्मपत्री निकलना है तो निकालें। प्रेस कॉन्फ्रेंस
की बड़ी बातें....
-राहुल गांधी ने कहा,"हम चाहते हैं कि
यूपी में युवाओं की सरकार आए,विजन
की सरकार आए। बाकी पार्टियां
फाउंडेशन की बात नहीं कर
रही हैं। हमने जो 10 प्वाइंट रखे हैं,वो
यूपी की नींव बन सकते
हैं। हमारी सरकार इससे भी आगे
जाएगी। हमारी कोशिश है कि
यूपी में हर व्यक्ति को लगे कि ये
हमारी सरकार है। भाईचारे की,मोहब्बत
की सरकार है। हम किसानों को मदद करेंगे। युवाओं
को रोजगार देंगे। हम यूपी को ट्रांस्फॉर्म करेंगे। वन
डिस्ट्रिक्ट,वन प्रोडक्ट की तर्ज पर काम करेंगे।"