मेरठ. मायावती ने कहा कि कांग्रेस, सपा और
बीजेपी की सरकार में वेस्ट यूपी में लोगों का
पलायन हुआ, लेकिन मेरी सरकार में ऐसा नहीं
होगा। लैपटॉप और मोबाइल देने की बयाय हम
लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक आर्थिक मदद
देंगे। बीजेपी में सीएम फेस का एलान करने की
हिम्मत नहीं है। बीएसपी का मकसद जातिवादी
ताकतों को रोकना है। मुलायम ने पुत्र मोह में
अपने भाई को बार-बार बेइज्जत किया।
बीएसपी सुप्रीमो ने और क्या कहा...
- मायावती ने रैली में कहा, ''हमारी पार्टी ने
सर्व समाज के लोगों को भागीदार बनाया है।
सपा सरकार बीजेपी के इशारों पर चलाती है।
कांग्रेस ने ऐसी पार्टी से गठबंधन कर लिया। अब
तय आपको करना है कि भ्रष्ट गठबंधन को वोट देंगे
या कानून का राज कायम करने वाली बीएसपी
को।''
- स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे मिल पर
मायावती ने कहा, ''सपा सरकार में घटिया
खाना मिलता है। बसपा सरकार बनने पर इसमें
अंडा, चना और केक शामिल होगा।''
मुलायम ने पुत्र मोह में भाई को बेइज्जत किया
- बसपा सुप्रीमो ने कहा, ''मुलायम ने पुत्र मोह के
लिए भाई शिवपाल को अपमानित किया। अब
शिवपाल उन्हें सबक सिखाएंगे। दोनों गुट एक-दूसरे
को हराने की कोशिश करेंगे। इनका कैडर वोट बंट
जाएगा। इसीलिए अब अल्पसंख्यकों को अपना
वोट बीएसपी को देना चाहिए।''
- ''सपा सरकार ने विकास और जनहित के जो
काम किए, उनमें से ज्यादातर की शुरुआत हमारी
सरकार में हुई थी। अखिलेश यादव ने बसपा की
योजनाओं के नाम बदलकर चलाए हैं।''
बीजेपी की सरकार में वेस्ट यूपी में लोगों का
पलायन हुआ, लेकिन मेरी सरकार में ऐसा नहीं
होगा। लैपटॉप और मोबाइल देने की बयाय हम
लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक आर्थिक मदद
देंगे। बीजेपी में सीएम फेस का एलान करने की
हिम्मत नहीं है। बीएसपी का मकसद जातिवादी
ताकतों को रोकना है। मुलायम ने पुत्र मोह में
अपने भाई को बार-बार बेइज्जत किया।
बीएसपी सुप्रीमो ने और क्या कहा...
- मायावती ने रैली में कहा, ''हमारी पार्टी ने
सर्व समाज के लोगों को भागीदार बनाया है।
सपा सरकार बीजेपी के इशारों पर चलाती है।
कांग्रेस ने ऐसी पार्टी से गठबंधन कर लिया। अब
तय आपको करना है कि भ्रष्ट गठबंधन को वोट देंगे
या कानून का राज कायम करने वाली बीएसपी
को।''
- स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे मिल पर
मायावती ने कहा, ''सपा सरकार में घटिया
खाना मिलता है। बसपा सरकार बनने पर इसमें
अंडा, चना और केक शामिल होगा।''
मुलायम ने पुत्र मोह में भाई को बेइज्जत किया
- बसपा सुप्रीमो ने कहा, ''मुलायम ने पुत्र मोह के
लिए भाई शिवपाल को अपमानित किया। अब
शिवपाल उन्हें सबक सिखाएंगे। दोनों गुट एक-दूसरे
को हराने की कोशिश करेंगे। इनका कैडर वोट बंट
जाएगा। इसीलिए अब अल्पसंख्यकों को अपना
वोट बीएसपी को देना चाहिए।''
- ''सपा सरकार ने विकास और जनहित के जो
काम किए, उनमें से ज्यादातर की शुरुआत हमारी
सरकार में हुई थी। अखिलेश यादव ने बसपा की
योजनाओं के नाम बदलकर चलाए हैं।''