अहमदाबाद. गुजरात ATS ने दो सगे भाइयों को राजकोट और
भावनगर से रविवार को एटीएस ने अरेस्ट किया।
आरोप है कि दोनों पिछले डेढ़ साल से आईएसआईएस के एक
हैंडलर के कॉन्टैक्ट में थे। मीडिया रिपोेर्ट के
मुताबिक, संदिग्धों के कब्जे से बड़ी मात्रा में गन
पाउडर, बम बनाने का सामान और आतंकी संगठन
का लिटरेचर भी बरामद हुआ। उनके कम्प्यूटर से
इराक और सीरिया में चल रही आईएस
की लड़ाई के वीडियो भी
मिले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने राजकोट और
अहमदाबाद में ब्लास्ट करने की प्लानिंग
की थी। दाउद के गुर्गे
भी हुए अरेस्ट...
- एनआई पिछले कुछ महीने से गुजरात में चल
रही संदिग्ध एक्टीविटीज
पर नजर रख रही थी।
- गुजरात पुलिस ने राजकोट से ही शनिवार को
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के 4 शूटरों को अरेस्ट किया।
आरोप है कि उन्होंने 10 लाख रुपए में जामनगर के एक
कारोबारी के मर्डर की
सुपारी ली थी।
सभी को एक बस से पकड़ा गया था।
भावनगर से रविवार को एटीएस ने अरेस्ट किया।
आरोप है कि दोनों पिछले डेढ़ साल से आईएसआईएस के एक
हैंडलर के कॉन्टैक्ट में थे। मीडिया रिपोेर्ट के
मुताबिक, संदिग्धों के कब्जे से बड़ी मात्रा में गन
पाउडर, बम बनाने का सामान और आतंकी संगठन
का लिटरेचर भी बरामद हुआ। उनके कम्प्यूटर से
इराक और सीरिया में चल रही आईएस
की लड़ाई के वीडियो भी
मिले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने राजकोट और
अहमदाबाद में ब्लास्ट करने की प्लानिंग
की थी। दाउद के गुर्गे
भी हुए अरेस्ट...
- एनआई पिछले कुछ महीने से गुजरात में चल
रही संदिग्ध एक्टीविटीज
पर नजर रख रही थी।
- गुजरात पुलिस ने राजकोट से ही शनिवार को
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के 4 शूटरों को अरेस्ट किया।
आरोप है कि उन्होंने 10 लाख रुपए में जामनगर के एक
कारोबारी के मर्डर की
सुपारी ली थी।
सभी को एक बस से पकड़ा गया था।