नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग के जरिए 7 लाख
लोगों से 3700 करोड़ की ठगी का
खुलासा हुआ। यह कंपनी दिल्ली से
सटे नोएडा में चल रही थी।
ठगी का एहसास होने के बाद सैकड़ों लोगों ने
कंपनी के बाहर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने
कंपनी के डायरेक्टर समेत तीन को
गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कंपनी
मेंबर बनने के बाद अपने यूजर्स को सोशल मीडिया
में मिले लाइक का पैसा देती थी। घर बैठे
कमाई का लालच देती थी
कंपनी...
-STF के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कुछ
दिन पहले हमें गोरखधंधे की जानकारी
मिली थी। कि एक कंपनी
वेबसाइट के जरिए इन्वेस्टर्स को घर बैठे पैसा कमाने का लालच
दे रही है। बाद में कुछ लोगों ने सूरजपुर थाने में
रिपोर्ट दर्ज कराई।
-पहले अब्लेज इन्फो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड
कंपनी पहले http://Socialtrade.biz
ऑनलाइन पोर्टल से ऑपरेट करती
थी,फिर http://Frenzzup.com वेबसाइट से
ऑपरेट करने लगी।
-कंपनी के डायरेक्टर अनुभव मित्तल,CEO
श्रीधर और टेक्निकल हेड महेश दयाल को अरेस्ट
कर लिया। केनरा बैंक में कंपनी के 3 अकाउंट
भी फ्रीज करवाए हैं। इनमें 500
करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हैं।
ऐसे ठगती थी कंपनी?
-पुलिस के मुताबिक,कंपनी का दावा है कि पैकेज
लेकर कोई भी आसानी से पैसे कमा
सकता है।
-इसके लिए उन्हें सिर्फ पेज लाइक करने होंगे और
कंपनी द्वारा भेजे गए लिंक को लाइक करना होगा।
-ऑफर के मुताबिक,हर लाइक पर 5 रुपए दिए इन्वेस्टर्स को
दिए जाएंगे। हालांकि जो लिंक लोगों को दिए जाते थे वह फेक होते
थे।
-किसी को मेंबर बनाने के लिए 5700 रुपए लिए जाते
थे और उसे अपने नीचे दो और लोगों को ज्वाइन
कराना होता था।
कैसे पकड़ में आई कंपनी
-जांच में पता चला है कि कंपनी के कई बैंक खातों में
कम वक्त में बड़ी रकम जमा कराई गई। इसके बाद
दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर हुए थे।
-जब पुलिस ने ऑनलाइन जानकारी जुटाई तो
कंपनी के खिलाफ हजारों की तादाद में
शिकायत पहले से पेंडिंग मिल
लोगों से 3700 करोड़ की ठगी का
खुलासा हुआ। यह कंपनी दिल्ली से
सटे नोएडा में चल रही थी।
ठगी का एहसास होने के बाद सैकड़ों लोगों ने
कंपनी के बाहर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने
कंपनी के डायरेक्टर समेत तीन को
गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कंपनी
मेंबर बनने के बाद अपने यूजर्स को सोशल मीडिया
में मिले लाइक का पैसा देती थी। घर बैठे
कमाई का लालच देती थी
कंपनी...
-STF के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कुछ
दिन पहले हमें गोरखधंधे की जानकारी
मिली थी। कि एक कंपनी
वेबसाइट के जरिए इन्वेस्टर्स को घर बैठे पैसा कमाने का लालच
दे रही है। बाद में कुछ लोगों ने सूरजपुर थाने में
रिपोर्ट दर्ज कराई।
-पहले अब्लेज इन्फो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड
कंपनी पहले http://Socialtrade.biz
ऑनलाइन पोर्टल से ऑपरेट करती
थी,फिर http://Frenzzup.com वेबसाइट से
ऑपरेट करने लगी।
-कंपनी के डायरेक्टर अनुभव मित्तल,CEO
श्रीधर और टेक्निकल हेड महेश दयाल को अरेस्ट
कर लिया। केनरा बैंक में कंपनी के 3 अकाउंट
भी फ्रीज करवाए हैं। इनमें 500
करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हैं।
ऐसे ठगती थी कंपनी?
-पुलिस के मुताबिक,कंपनी का दावा है कि पैकेज
लेकर कोई भी आसानी से पैसे कमा
सकता है।
-इसके लिए उन्हें सिर्फ पेज लाइक करने होंगे और
कंपनी द्वारा भेजे गए लिंक को लाइक करना होगा।
-ऑफर के मुताबिक,हर लाइक पर 5 रुपए दिए इन्वेस्टर्स को
दिए जाएंगे। हालांकि जो लिंक लोगों को दिए जाते थे वह फेक होते
थे।
-किसी को मेंबर बनाने के लिए 5700 रुपए लिए जाते
थे और उसे अपने नीचे दो और लोगों को ज्वाइन
कराना होता था।
कैसे पकड़ में आई कंपनी
-जांच में पता चला है कि कंपनी के कई बैंक खातों में
कम वक्त में बड़ी रकम जमा कराई गई। इसके बाद
दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर हुए थे।
-जब पुलिस ने ऑनलाइन जानकारी जुटाई तो
कंपनी के खिलाफ हजारों की तादाद में
शिकायत पहले से पेंडिंग मिल