नई दिल्ली. बैंक में अपने सेविंग अकाउंट से आप
सोमवार से 50 हजार रुपए तक हर हफ्ते निकाल
सकेंगे। अभी तक लागू रही 24 हजार रुपए हफ्ते की
लिमिट खत्म हो गई है। आरबीआई ने 8 फरवरी को
ही यह घोषणा की थी। सेविंग अकाउंट से पैसे
निकालने पर नोटबंदी के बाद से लगी सारी
लिमिट्स 13 मार्च को खत्म हो जाएंगी। उसके
बाद आप अपने बैलेंस में से जितनी चाहे,उतनी रकम
निकाल सकेंगे। करंट अकाउंट,ओवरड्राफ्ट और कैश
क्रेडिट खातों से विद्ड्रॉअल लिमिट 30 जनवरी
को ही हट गई थी। 1 फरवरी से एटीएम से
ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़कर 24000 हो गई थी।
बता दें कि नोटबंदी के बाद आरबीआई ने बड़ी
तादाद में नए नोट बैंकों और एटीएम में पहुंचने से
पहले कैश विद्ड्रॉअल की सीमा तय कर दी थी।
नए नोटों की सप्लाई बढ़ने के साथ ही
विद्ड्रॉअल लिमिट हटाई जा रही है।
सोमवार से 50 हजार रुपए तक हर हफ्ते निकाल
सकेंगे। अभी तक लागू रही 24 हजार रुपए हफ्ते की
लिमिट खत्म हो गई है। आरबीआई ने 8 फरवरी को
ही यह घोषणा की थी। सेविंग अकाउंट से पैसे
निकालने पर नोटबंदी के बाद से लगी सारी
लिमिट्स 13 मार्च को खत्म हो जाएंगी। उसके
बाद आप अपने बैलेंस में से जितनी चाहे,उतनी रकम
निकाल सकेंगे। करंट अकाउंट,ओवरड्राफ्ट और कैश
क्रेडिट खातों से विद्ड्रॉअल लिमिट 30 जनवरी
को ही हट गई थी। 1 फरवरी से एटीएम से
ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़कर 24000 हो गई थी।
बता दें कि नोटबंदी के बाद आरबीआई ने बड़ी
तादाद में नए नोट बैंकों और एटीएम में पहुंचने से
पहले कैश विद्ड्रॉअल की सीमा तय कर दी थी।
नए नोटों की सप्लाई बढ़ने के साथ ही
विद्ड्रॉअल लिमिट हटाई जा रही है।