नई दिल्ली.लाल किले के एक कुएं में 5 मोर्टार और 44 कारतूस
मिले हैं। इससे सिक्युरिटी एजेंसीज हरकत में आ गई हैं। पुलिस के एक सीनियर
ऑफिशियल ने बताया कि स्मारक की साफ-सफाई के दौरान इनकी बरामदगी हुई, जिसके
बाद NSG को इन्फॉर्म किया गया।एएसआई करवा रही है साफ-सफाई...
- पुलिस के मुताबिक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) लाल किले के कुओं की साफ-सफाई करवा रही है।
-
इसी दौरान शनिवार शाम पब्लिकेशन बिल्डिंग के पीछे एक कुएं से 44 जिंदा
कारतूस और 5 मोर्टार मिले। इनके अलावा कारतूसों के 87 खोल भी बरामद हुए।
-
जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और NSG और आर्मी को इन्फॉर्म किया
गया। एनएसजी के ऑफिशियल्स ने वहां पहुंचकर मोर्टार की जांच की।
- मीडिया की खबरों के मुताबिक शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि यह सामान सरकारी हो सकता है।
- बता दें पहले लाल किले के अंदर आर्मी रहा करती थी।
-
हाल ही में 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े
दावे किए गए थे, ऐसे में विस्फोटकों के मिलने से गंभीर सवाल खड़े हो गए
हैं।
- देश की सुरक्षा के लिहाज से लाल किला बेहद सेंसटिव माना जाता है।
- 15 अगस्त को पीएम लाल किले से ही देश को संबोधित करते हैं।
- 15 अगस्त और 26 जनवरी को यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होते हैं।