नई दिल्ली.सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को
आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराते हुए 4
साल जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के
बाद शशिकला 6 साल तक चुनाव नहीं लड़
पाएंगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद
तमिलनाडु गवर्नर विद्यासागर राव राज्य का अगला सीएम
कौन होगा,इस पर निणर्य करेंगे। 21 साल पुराने इसी
मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने शशिकला और जयललिता को 2015
में बरी कर दिया था। कर्नाटक सरकार ने इस फैसले को
सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद
ओ.पन्नीरसेल्वम के तमिलनाडु का सीएम
बनने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
-सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा है किशशिकला को 3
साल 6 महीने जेल में रहना होगा। क्योंकिवह पहले
ही 6 महीने जेल में बीता
चुकी हैं।
- कानून एवं न्याय राज्य मंत्री
पीपी चौधरी ने कहा है कि
सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू
कराएगी। अब यह गवर्नर का फैसला है कि वह
शशिकला को बुलाते हैं या नहीं।
-डीए केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आने के बाद चेन्नई में ओ.पन्नीरसेल्वम के समर्थक
उनके आवास के बाहर जमा हो गए हैं।
-सीनियर अफसरों के साथ तमिलनाडु पुलिस
की एक यूनिट कोवाथुर के गोल्डनबे रेजॉर्ट्स में पहुंच
गई। इसी रेजॉर्ट्स में 100 से ज्यादा
एआईएडीएमके विधायकों को रखा गया है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराते हुए 4
साल जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के
बाद शशिकला 6 साल तक चुनाव नहीं लड़
पाएंगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद
तमिलनाडु गवर्नर विद्यासागर राव राज्य का अगला सीएम
कौन होगा,इस पर निणर्य करेंगे। 21 साल पुराने इसी
मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने शशिकला और जयललिता को 2015
में बरी कर दिया था। कर्नाटक सरकार ने इस फैसले को
सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद
ओ.पन्नीरसेल्वम के तमिलनाडु का सीएम
बनने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
-सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा है किशशिकला को 3
साल 6 महीने जेल में रहना होगा। क्योंकिवह पहले
ही 6 महीने जेल में बीता
चुकी हैं।
- कानून एवं न्याय राज्य मंत्री
पीपी चौधरी ने कहा है कि
सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू
कराएगी। अब यह गवर्नर का फैसला है कि वह
शशिकला को बुलाते हैं या नहीं।
-डीए केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आने के बाद चेन्नई में ओ.पन्नीरसेल्वम के समर्थक
उनके आवास के बाहर जमा हो गए हैं।
-सीनियर अफसरों के साथ तमिलनाडु पुलिस
की एक यूनिट कोवाथुर के गोल्डनबे रेजॉर्ट्स में पहुंच
गई। इसी रेजॉर्ट्स में 100 से ज्यादा
एआईएडीएमके विधायकों को रखा गया है।