नई दिल्ली. विकेटकीपर बैट्समैन मोहित
अहलावत ने टी-20 में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। यहां
ललिता पार्क में चल रहे एक टी-20 मैच में मोहित
ने 72 बॉल्स में 14 चौके और 39 छक्के लगाकर
ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। बता दें कि 21 साल के
मोहित अहलावत दिल्ली की रणजी टीम से भी
खेल चुके हैं।
- दिल्ली के लोकल टूर्नामेंट फ्रैंड्स प्रीमियर लीग
के दौरान मोहित अहलावत ने ट्रिपल सेंचुरी
लगाई।
- 20वें ओवर में मोहित ने 34 रन बटोरे। उन्होंने 5
गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए।
- मोहित ने केवल सिक्स लगाकर ही अपनी पारी
के 234 रन बनाए और चौकों की मदद से 56 रन
बनाए।
- मोहित की ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत उनकी
टीम मावी इलेवन ने 20 ओवर में 416 रन बनाए।
फर्स्ट क्लास में केवल 5 रन
- मोहित अहलावत का चयन दिल्ली की रणजी
टीम के लिए 2015 में किया गया था।
- मोहित ने दिल्ली की ओर से तीन रणजी मैच
खेले हैं। हरियाणा, राजस्थान और विदर्भ के
खिलाफ।
- हालांकि रणजी मैचों में मोहित अहलावत ने
केवल 5 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 4 रन है।
गेल ने बना चुके हैं आईपीएल में 175 रन
- टी-20 मैचों में क्रिस गेल ने आईपीएल में पुणे
वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 175 रन बनाए थे। ये
मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में
खेला गया था।
- गेल के अलावा अरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ
2013 में ही 156 रनों की पारी खेली थी।
अहलावत ने टी-20 में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। यहां
ललिता पार्क में चल रहे एक टी-20 मैच में मोहित
ने 72 बॉल्स में 14 चौके और 39 छक्के लगाकर
ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। बता दें कि 21 साल के
मोहित अहलावत दिल्ली की रणजी टीम से भी
खेल चुके हैं।
- दिल्ली के लोकल टूर्नामेंट फ्रैंड्स प्रीमियर लीग
के दौरान मोहित अहलावत ने ट्रिपल सेंचुरी
लगाई।
- 20वें ओवर में मोहित ने 34 रन बटोरे। उन्होंने 5
गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए।
- मोहित ने केवल सिक्स लगाकर ही अपनी पारी
के 234 रन बनाए और चौकों की मदद से 56 रन
बनाए।
- मोहित की ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत उनकी
टीम मावी इलेवन ने 20 ओवर में 416 रन बनाए।
फर्स्ट क्लास में केवल 5 रन
- मोहित अहलावत का चयन दिल्ली की रणजी
टीम के लिए 2015 में किया गया था।
- मोहित ने दिल्ली की ओर से तीन रणजी मैच
खेले हैं। हरियाणा, राजस्थान और विदर्भ के
खिलाफ।
- हालांकि रणजी मैचों में मोहित अहलावत ने
केवल 5 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 4 रन है।
गेल ने बना चुके हैं आईपीएल में 175 रन
- टी-20 मैचों में क्रिस गेल ने आईपीएल में पुणे
वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 175 रन बनाए थे। ये
मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में
खेला गया था।
- गेल के अलावा अरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ
2013 में ही 156 रनों की पारी खेली थी।