बेंगलुरु. भारत ने टी-20 सीरीज के
तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड को 75 रन से
हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। टारगेट का
पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 16.3 ओवर में
127 रन पर आउट हो गई। इससे पहले टीम इंडिया ने
20 ओवर में छह विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। इस
जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड से पहली
बार टी-20 सीरीज भी जीत ली। चहल को
उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच और
मैन ऑफ द सीरीज भी मिला। युजवेंद्र चहल ने
लिए छह विकेट...
- भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने करियर बेस्ट
बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट
झटके।
- चहल ने मैच में अपना पहला विकेट 1.3 ओवर में सेम
बिलिंग्स को आउट करते हुए लिया। ये इंग्लैंड को
लगा पहला झटका था।
- इसके बाद 14वें ओवर में उन्होंने दो सेट बैट्समैन
(मोर्गन और रूट) को आउट कर इंग्लैंड की हालत
खराब कर दी।
- 16वें ओवर में उन्होंने तीन विकेट (मोइन अली, बेन
स्टोक्स और क्रिस जॉर्डन) लिए और इंग्लैंड की
हार तय कर दी।
- चहल ने इस मैच में 6/25 विकेट लिए, जो टी-20 में
किसी भी भारतीय बॉलर की बेस्ट परफॉर्मेंस है।
- वहीं चहल की ये बॉलिंग टी-20 हिस्ट्री में
दुनिया के किसी भी बॉलर का तीसरा बेस्ट
परफॉर्मेंस है।
बुमराह ने 3, मिश्रा ने लिया 1 विकेट
- भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार
बॉलिंग करते हुए 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
- अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट
झटका। उन्होंने जेसन रॉय को आउट कर रूट के साथ
उनकी पार्टनरशिप को तोड़ा।
कैसी रही थी इंडिया की इनिंग
- मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले
फील्डिंग करने का फैसला किया।
- लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे कप्तान
विराट कोहली केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।
- 1.1 ओवर में लोकेश के साथ हुई मिसअंडरस्टेंडिंग के
बाद क्रिस जॉर्डन ने उन्हें अपनी ही बॉल पर
फील्डिंग करते हुए रन आउट कर दिया।
- इसके बाद कुछ देर तक लोकेश राहुल ने सुरेश रैना के
साथ मिलकर टीम को संभाल लिया।
- भारत को दूसरा झटका 7.2 ओवर में बेन स्टोक्स
ने दिया। उन्होंने राहुल को बोल्ड कर दिया।
- राहुल 18 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें
उन्होंने 2 चौके और एक 98 मीटर लंबा सिक्स भी
लगाया।
- आउट होने से पहले लोकेश ने दूसरे विकेट के लिए
सुरेश रैना के साथ 37 बॉल पर 61 रन की
पार्टनरशिप की।
- चौथा विकेट युवराज सिंह (27) का रहा। 18.1
ओवर में मिल्स की बॉल पर बटलर ने उन्हें कैच कर
लिया।
- आउट होने से पहले युवराज ने क्रिस जॉर्डन के
18वें ओवर में 3 सिक्स और 1 चौका लगाया था।
धोनी ने लगाई पहली फिफ्टी
- एमएस धोनी ने करियर के 76वें टी-20 मैच में अपने
करियर की पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने अपने 50
रन 32 बॉल पर पूरे किए।
- इस मैच से पहले तक टी-20 में धोनी का हाइएस्ट
स्कोर 48* रन था। जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ सिडनी में फरवरी 2012 में बनाया था।
रैना ने लगाई सात साल बाद फिफ्टी
- इस मैच में सुरेश रैना ने अपने टी-20 करियर
की चौथी फिफ्टी लगाई। वे 45 बॉल पर 63 रन
बनाकर आउट हुए।
- अपनी इनिंग के दौरान सुरेश ने दो चौके और 5
सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन केवल 39
बॉल पर पूरे किए थे।
- रैना ने करीब सात साल बाद भारत के लिए
टी-20 मैच में फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्होंने जून
2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ फिफ्टी लगाई
थी।
तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड को 75 रन से
हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। टारगेट का
पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 16.3 ओवर में
127 रन पर आउट हो गई। इससे पहले टीम इंडिया ने
20 ओवर में छह विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। इस
जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड से पहली
बार टी-20 सीरीज भी जीत ली। चहल को
उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच और
मैन ऑफ द सीरीज भी मिला। युजवेंद्र चहल ने
लिए छह विकेट...
- भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने करियर बेस्ट
बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट
झटके।
- चहल ने मैच में अपना पहला विकेट 1.3 ओवर में सेम
बिलिंग्स को आउट करते हुए लिया। ये इंग्लैंड को
लगा पहला झटका था।
- इसके बाद 14वें ओवर में उन्होंने दो सेट बैट्समैन
(मोर्गन और रूट) को आउट कर इंग्लैंड की हालत
खराब कर दी।
- 16वें ओवर में उन्होंने तीन विकेट (मोइन अली, बेन
स्टोक्स और क्रिस जॉर्डन) लिए और इंग्लैंड की
हार तय कर दी।
- चहल ने इस मैच में 6/25 विकेट लिए, जो टी-20 में
किसी भी भारतीय बॉलर की बेस्ट परफॉर्मेंस है।
- वहीं चहल की ये बॉलिंग टी-20 हिस्ट्री में
दुनिया के किसी भी बॉलर का तीसरा बेस्ट
परफॉर्मेंस है।
बुमराह ने 3, मिश्रा ने लिया 1 विकेट
- भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार
बॉलिंग करते हुए 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
- अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट
झटका। उन्होंने जेसन रॉय को आउट कर रूट के साथ
उनकी पार्टनरशिप को तोड़ा।
कैसी रही थी इंडिया की इनिंग
- मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले
फील्डिंग करने का फैसला किया।
- लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे कप्तान
विराट कोहली केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।
- 1.1 ओवर में लोकेश के साथ हुई मिसअंडरस्टेंडिंग के
बाद क्रिस जॉर्डन ने उन्हें अपनी ही बॉल पर
फील्डिंग करते हुए रन आउट कर दिया।
- इसके बाद कुछ देर तक लोकेश राहुल ने सुरेश रैना के
साथ मिलकर टीम को संभाल लिया।
- भारत को दूसरा झटका 7.2 ओवर में बेन स्टोक्स
ने दिया। उन्होंने राहुल को बोल्ड कर दिया।
- राहुल 18 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें
उन्होंने 2 चौके और एक 98 मीटर लंबा सिक्स भी
लगाया।
- आउट होने से पहले लोकेश ने दूसरे विकेट के लिए
सुरेश रैना के साथ 37 बॉल पर 61 रन की
पार्टनरशिप की।
- चौथा विकेट युवराज सिंह (27) का रहा। 18.1
ओवर में मिल्स की बॉल पर बटलर ने उन्हें कैच कर
लिया।
- आउट होने से पहले युवराज ने क्रिस जॉर्डन के
18वें ओवर में 3 सिक्स और 1 चौका लगाया था।
धोनी ने लगाई पहली फिफ्टी
- एमएस धोनी ने करियर के 76वें टी-20 मैच में अपने
करियर की पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने अपने 50
रन 32 बॉल पर पूरे किए।
- इस मैच से पहले तक टी-20 में धोनी का हाइएस्ट
स्कोर 48* रन था। जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ सिडनी में फरवरी 2012 में बनाया था।
रैना ने लगाई सात साल बाद फिफ्टी
- इस मैच में सुरेश रैना ने अपने टी-20 करियर
की चौथी फिफ्टी लगाई। वे 45 बॉल पर 63 रन
बनाकर आउट हुए।
- अपनी इनिंग के दौरान सुरेश ने दो चौके और 5
सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन केवल 39
बॉल पर पूरे किए थे।
- रैना ने करीब सात साल बाद भारत के लिए
टी-20 मैच में फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्होंने जून
2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ फिफ्टी लगाई
थी।