भुवनेश्वर : नई दिल्ली: ओडिशा के जिला पंचायत
चुनाव में बीजेपी बीजू
जनता दल(बीजेडी)को
सीधी टक्कर देते दिख
रही है। बीजेपी ने पहले
फेज की 188 सीट में से 71
सीट पर जीत दर्ज की
है। इन सीट पर सोमवार को वोटिंग हुई
थी। बता दें कि बीजेपी को
इस फेज में 10 गुना सीट का फायदा हुआ है।
2012 में पहले फेज में सिर्फ 7 सीट
ही मिली थीं।
मोदी ने ट्वीट कर
बीजेपी पर विश्वास जताने के लिए लोगों
का धन्यवाद किया है। कुल 854 सीट...
-ओडिशा की 854 सीट पर पांच फेज में
चुनाव हो रहे हैं।-पहले फेज में 188 सीट पर
सोमवार को वोट डाले गए।
-पहले फेज में बीजेपी को 71
सीट पर जीत मिली है।
यह 2012 में मिली जीत से 10 गुना
ज्यादा है। बता दें कि उस वक्त बीजेपी
को सिर्फ 7 सीट मिली थीं।
-वहीं,दूसरे फेज में 175 सीट पर
बुधवार को 73%वोटिंग हुई।
-पांचवें और आखिरी फेज की वोटिंग 21
फरवरी को होगी।
-पहले फेज में कांग्रेस सिर्फ 11 सीट पर
जीत दर्ज कर पाई है।
वहीं,बीजेडी 103
सीट जीतकर पहले नंबर पर है।
चुनाव में बीजेपी बीजू
जनता दल(बीजेडी)को
सीधी टक्कर देते दिख
रही है। बीजेपी ने पहले
फेज की 188 सीट में से 71
सीट पर जीत दर्ज की
है। इन सीट पर सोमवार को वोटिंग हुई
थी। बता दें कि बीजेपी को
इस फेज में 10 गुना सीट का फायदा हुआ है।
2012 में पहले फेज में सिर्फ 7 सीट
ही मिली थीं।
मोदी ने ट्वीट कर
बीजेपी पर विश्वास जताने के लिए लोगों
का धन्यवाद किया है। कुल 854 सीट...
-ओडिशा की 854 सीट पर पांच फेज में
चुनाव हो रहे हैं।-पहले फेज में 188 सीट पर
सोमवार को वोट डाले गए।
-पहले फेज में बीजेपी को 71
सीट पर जीत मिली है।
यह 2012 में मिली जीत से 10 गुना
ज्यादा है। बता दें कि उस वक्त बीजेपी
को सिर्फ 7 सीट मिली थीं।
-वहीं,दूसरे फेज में 175 सीट पर
बुधवार को 73%वोटिंग हुई।
-पांचवें और आखिरी फेज की वोटिंग 21
फरवरी को होगी।
-पहले फेज में कांग्रेस सिर्फ 11 सीट पर
जीत दर्ज कर पाई है।
वहीं,बीजेडी 103
सीट जीतकर पहले नंबर पर है।