नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राॅय सहारा
की पैरोल 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। सहारा से 17
अप्रैल तक प्रॉपर्टी बेचने और 5092 करोड़ रुपए
जमा कराने को कहा गया गया है। सहारा ने 15
प्रॉपर्टी की लिस्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी
थी। बता दें कि सहारा-सेबी विवाद में सुप्रीम
कोर्ट ने सहारा ग्रुप से उसकी प्रॉपर्टी की लिस्ट
मांगी थी,ताकि उन्हें नीलाम किया जा सके।
लोनावाला के पास स्थित एम्बी वैली को भी
अटैच करने का ऑर्डर दिया था। एम्बी वैली की
कीमत करीब 39,000 करोड़ रुपए है। 600 करोड़ रुपए
जमा करने पर कोर्ट ने रॉय की पैरोल बढ़ाई गई
थी। 14799 करोड़ रु की रिकवरी होनी है...
-बता दें कि सहारा से 14799 करोड़ रुपए की
रिकवरी की जानी है।
-ये रिकवरी सहारा ग्रुप की दो कंपनियों SIRECL
(सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन
लिमिटेड)और SHICL(सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट
कॉरपोरेशन लिमिटेड)से की जानी है।
की पैरोल 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। सहारा से 17
अप्रैल तक प्रॉपर्टी बेचने और 5092 करोड़ रुपए
जमा कराने को कहा गया गया है। सहारा ने 15
प्रॉपर्टी की लिस्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी
थी। बता दें कि सहारा-सेबी विवाद में सुप्रीम
कोर्ट ने सहारा ग्रुप से उसकी प्रॉपर्टी की लिस्ट
मांगी थी,ताकि उन्हें नीलाम किया जा सके।
लोनावाला के पास स्थित एम्बी वैली को भी
अटैच करने का ऑर्डर दिया था। एम्बी वैली की
कीमत करीब 39,000 करोड़ रुपए है। 600 करोड़ रुपए
जमा करने पर कोर्ट ने रॉय की पैरोल बढ़ाई गई
थी। 14799 करोड़ रु की रिकवरी होनी है...
-बता दें कि सहारा से 14799 करोड़ रुपए की
रिकवरी की जानी है।
-ये रिकवरी सहारा ग्रुप की दो कंपनियों SIRECL
(सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन
लिमिटेड)और SHICL(सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट
कॉरपोरेशन लिमिटेड)से की जानी है।