लखनऊ. कांग्रेस बुधवार को यूपी में मैनिफेस्टो
जारी करेगी। मैनिफेस्टो में कांग्रेस फ्री
साइकिल देने का एलान कर सकती है। इस दौरान
कांग्रेस यूपी इंचार्ज गुलाम नबी आजाद,कांग्रेस
यूपी चीफ राज बब्बर,पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान
खुर्शीद समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें,सपा
पहले ही अपना मैनिफेस्टो जारी कर चुकी है।
मुस्लिमों और पिछड़ों के लिए हो सकती हैं
घोषणाएं...
-कांग्रेस के मैनिफेस्टो में युवाओं को
नौकरी,किसानों को
रियायत,महिलाओं,पिछड़ों के विकास से जुड़ी
घोषणाएं की जा सकती हैं।
-इसके अलावा मैनिफेस्टों में युवाओं और पिछड़ों
के लिए अहम घोषणाएं हो सकती हैं।
-कहा जा रहा है कि कांग्रेस 9 से 12वीं तक की
छात्राओं के लिए फ्री साइकिल देने का वादा
कर सकती है।
-एससी वर्ग के लोग बिजनेस शुरू कर सकें,इसके लिए
उन्हें 3 लाख रुपए देने का भी एलान मैनिफेस्टो में
हो सकता है।
-वहीं,मुसलमानों के लिए 2 लाख तक के लो-इंटरेस्ट
लोन देने का एलान भी किया जा सकता है।
आज राहुल की 4 रैलियां
-राहुल गांधी आज पश्चिमी यूपी में चार रैलियां
करेंगे। गाजियाबाद,हाथरस,बुलंदशहर और हापुड़ में
राहुल की रैलियां होंगी।
-गाजियाबाद के मुरादनगर में राहुल के साथ मंच पर
गाजियाबाद के कांग्रेस-सपा अलायंस के पांचों
कैंडिडेट मौजूद रहेंगे।
जारी करेगी। मैनिफेस्टो में कांग्रेस फ्री
साइकिल देने का एलान कर सकती है। इस दौरान
कांग्रेस यूपी इंचार्ज गुलाम नबी आजाद,कांग्रेस
यूपी चीफ राज बब्बर,पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान
खुर्शीद समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें,सपा
पहले ही अपना मैनिफेस्टो जारी कर चुकी है।
मुस्लिमों और पिछड़ों के लिए हो सकती हैं
घोषणाएं...
-कांग्रेस के मैनिफेस्टो में युवाओं को
नौकरी,किसानों को
रियायत,महिलाओं,पिछड़ों के विकास से जुड़ी
घोषणाएं की जा सकती हैं।
-इसके अलावा मैनिफेस्टों में युवाओं और पिछड़ों
के लिए अहम घोषणाएं हो सकती हैं।
-कहा जा रहा है कि कांग्रेस 9 से 12वीं तक की
छात्राओं के लिए फ्री साइकिल देने का वादा
कर सकती है।
-एससी वर्ग के लोग बिजनेस शुरू कर सकें,इसके लिए
उन्हें 3 लाख रुपए देने का भी एलान मैनिफेस्टो में
हो सकता है।
-वहीं,मुसलमानों के लिए 2 लाख तक के लो-इंटरेस्ट
लोन देने का एलान भी किया जा सकता है।
आज राहुल की 4 रैलियां
-राहुल गांधी आज पश्चिमी यूपी में चार रैलियां
करेंगे। गाजियाबाद,हाथरस,बुलंदशहर और हापुड़ में
राहुल की रैलियां होंगी।
-गाजियाबाद के मुरादनगर में राहुल के साथ मंच पर
गाजियाबाद के कांग्रेस-सपा अलायंस के पांचों
कैंडिडेट मौजूद रहेंगे।