नई दिल्ली. आरबीआई 13 मार्च से
कैश विद्ड्रॉअल लिमिट खत्म करने जा रही है।
इसे पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद लागू
किया गया था। यह लिमिट धीरे-धीरे बढ़ाई
जा रही थी,लेकिन अब इसे
पूरी तरह खत्म किया जाएगा। फिलहाल 20
फरवरी से कस्टमर्स हफ्ते में 50 हजार रुपए
तक निकाल सकेंगे