नई दिल्ली. सरकार ने संकेत दिए हैं कि 24 हजार
रुपए की वीकली कैश
विदड्रॉअल लिमिट खत्म करने पर फैसला जल्द लिया जा सकता
है। फाइनेंस सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को
कहा कि बेहद कम लोग हफ्ते में 24 हजार या
महीने में 96 हजार रुपए सेविंग अकाउंट से
निकालते हैं,इसे देखते हुए जल्द RBI
वीकली विदड्रॉअल लिमिट हटाने का
फैसला ले सकता है। इस
बीच,आरबीआई ने कहा है कि 100
रुपए के नए नोट सर्कुलेशन में आएंगे। ये 2005
की महात्मा गांधी
सीरीज के नोट जैसे ही
होंगे। कैसे होंगे नए नोट...
- RBI ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन में कहा कि 100 रुपए
के नए नोट महात्मा गांधी
सीरीज के 2005 के नोटों
की तरह होंगे।
-इसमें महात्मा गांधी का फोटो होगा। दोनों नंबर पैनल
पर R इनसेट लेटर दर्ज होगा।
-नोट पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के
दस्तखत होंगे।
-नोट के पिछले हिस्से पर प्रिटिंग ईयर के तौर पर 2017 दर्ज
होगा।
-आरबीआई ने साफ किया है कि बैंक
की तरफ से पहले जारी हुए 100
रुपए के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। उनके
इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं रहेगी।
रुपए की वीकली कैश
विदड्रॉअल लिमिट खत्म करने पर फैसला जल्द लिया जा सकता
है। फाइनेंस सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को
कहा कि बेहद कम लोग हफ्ते में 24 हजार या
महीने में 96 हजार रुपए सेविंग अकाउंट से
निकालते हैं,इसे देखते हुए जल्द RBI
वीकली विदड्रॉअल लिमिट हटाने का
फैसला ले सकता है। इस
बीच,आरबीआई ने कहा है कि 100
रुपए के नए नोट सर्कुलेशन में आएंगे। ये 2005
की महात्मा गांधी
सीरीज के नोट जैसे ही
होंगे। कैसे होंगे नए नोट...
- RBI ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन में कहा कि 100 रुपए
के नए नोट महात्मा गांधी
सीरीज के 2005 के नोटों
की तरह होंगे।
-इसमें महात्मा गांधी का फोटो होगा। दोनों नंबर पैनल
पर R इनसेट लेटर दर्ज होगा।
-नोट पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के
दस्तखत होंगे।
-नोट के पिछले हिस्से पर प्रिटिंग ईयर के तौर पर 2017 दर्ज
होगा।
-आरबीआई ने साफ किया है कि बैंक
की तरफ से पहले जारी हुए 100
रुपए के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। उनके
इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं रहेगी।