भोपाल। Paytm के जरिए करीब डेढ़ लाख
रुपए की धोखाधड़ी करने वाले
आरोपी को राजधानी भोपाल
की सायबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ाए
गए आरोपी ने होशंगाबाद निवासी
नितिन पांडे के एटीएम कार्ड से
फर्जी तरीके से इस राशि का
धोखाधड़ी से उपयोग कर आॅनलाइन ट्रांजेक्शन
किया था। नितिन पांडे द्वारा इस धोखाधड़ी
की शिकयत सायबर थाने में दर्ज करवाई
थी। जांच के आधार पर सायबर पुलिस ने
आरोपी को पकड़ा गया।
सायबर पुलिस ने बताया कि होशंगाबाद
निवासी नितिन पांडे के शिकायती
आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा
420, 66 सी आईटी एक्ट के
तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की
जांच करने के बाद आरोपी नीतेश
यादव पिता लखनलाल यादव निवासी शांतिनगर
होशंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।
सायबर पुलिस ने बताया कि
पूछताछ के दौरान आरोपी नीतेश
यादव द्वारा बताया गया कि उसको फरियादी नितिन
पांडे द्वारा लिए गए लोन के बारे में जानकारी
थी। आरोपी नीतेश ने
धोके से नितिन पांडे के एटीएम की
जानकारी चुराई एवं जिस सिम पर
एटीएम का वन टाइम पासवर्ड
(ओटीपी) आता है, उसको
भी आरोपी नीतेश
द्वारा चुराया गया। उसके बाद आरोपी
नीतेश ने बीते 28 दिसंबर से 10
जनवरी तक फरियादी नितिन के
एटीएम से आनलाइन पेयमेंट कर किराए
की आडी कार लेकर
दिल्ली, आगरा, मथुरा की सैर
की।
सायबर पुलिस का कहना है कि जांच में
फरियादी नितिन पांडे के बैंक खाते से आनलाइन
ट्रांजेक्शन को चैक किया, तो पता चला कि नितिन के
एटीएम से पांच से छह बार Paytm एवं
एसबीआई बडी के जरिए पेयमेंट
हुआ है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी
नीतेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने के
बाद आज गुरुवार दोपहर उसे जिला अदालत में पेश किया गया
है।
रुपए की धोखाधड़ी करने वाले
आरोपी को राजधानी भोपाल
की सायबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ाए
गए आरोपी ने होशंगाबाद निवासी
नितिन पांडे के एटीएम कार्ड से
फर्जी तरीके से इस राशि का
धोखाधड़ी से उपयोग कर आॅनलाइन ट्रांजेक्शन
किया था। नितिन पांडे द्वारा इस धोखाधड़ी
की शिकयत सायबर थाने में दर्ज करवाई
थी। जांच के आधार पर सायबर पुलिस ने
आरोपी को पकड़ा गया।
सायबर पुलिस ने बताया कि होशंगाबाद
निवासी नितिन पांडे के शिकायती
आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा
420, 66 सी आईटी एक्ट के
तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की
जांच करने के बाद आरोपी नीतेश
यादव पिता लखनलाल यादव निवासी शांतिनगर
होशंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।
सायबर पुलिस ने बताया कि
पूछताछ के दौरान आरोपी नीतेश
यादव द्वारा बताया गया कि उसको फरियादी नितिन
पांडे द्वारा लिए गए लोन के बारे में जानकारी
थी। आरोपी नीतेश ने
धोके से नितिन पांडे के एटीएम की
जानकारी चुराई एवं जिस सिम पर
एटीएम का वन टाइम पासवर्ड
(ओटीपी) आता है, उसको
भी आरोपी नीतेश
द्वारा चुराया गया। उसके बाद आरोपी
नीतेश ने बीते 28 दिसंबर से 10
जनवरी तक फरियादी नितिन के
एटीएम से आनलाइन पेयमेंट कर किराए
की आडी कार लेकर
दिल्ली, आगरा, मथुरा की सैर
की।
सायबर पुलिस का कहना है कि जांच में
फरियादी नितिन पांडे के बैंक खाते से आनलाइन
ट्रांजेक्शन को चैक किया, तो पता चला कि नितिन के
एटीएम से पांच से छह बार Paytm एवं
एसबीआई बडी के जरिए पेयमेंट
हुआ है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी
नीतेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने के
बाद आज गुरुवार दोपहर उसे जिला अदालत में पेश किया गया
है।