इंदौर. मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह में तैनात CISF
जवान अमरदीप का एक वीडियो वायरल
हो गया है। इसमें उन्हें एक शख्स चांता मारता नजर आ रहा
है। अमरदीप की पत्नी के
मुताबिक,चांटा मारने वाला शख्स CISF का डिप्टी
कमांडेंट है। इस घटना की शिकायत करने के बाद
उनके पति को लगातार टॉर्चर किया जा रहा है। उनका दावा है कि
वे पीएम ऑफिस और प्रेसिडेंट तक को ईमेल
भेजकर शिकायत कर चुकी हैं,लेकिन कोई कार्रवाई
नहीं हुई। मामला मई 2016 का है,लेकिन हाल
ही में BSF के जवान तेज बहादुर का
वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला
भी गरमा गया है। पत्नी
बोली-पति को पागल डिक्लेयर करना चाहते हैं
अफसर...
बातचीत में
अमरदीप की पत्नी
स्नेहलता ने कहा,कानूनी पेचीदगियों
की वजह से उनके पति मीडिया के
सामने नहीं आना चाहते।
-उन्होंने कहा,"मेरे पति अमरदीप CISF में ASI
हैं। घटना मई 2016 की है। उस वक्त
उनकी तैनाती मुंबई एयरपोर्ट पर
थी।"
-"मेरे पति को सांस लेने में तकलीफ हुई तो वे
कुर्सी पर बैठ गए। तभी वहां से गुजर
रहे CISF के डिप्टी कमांडेंट एसपी
खिलोरे तैश में आ गए और अमरदीप को चांटा मार
दिया।"
-"अमरदीप के कान से खून बहने लगा। यह
पूरी घटना
सीसीटीवी में
कैद हो गई।"
-"इस वीडियो के आधार पर अमरदीप ने
डिपार्टमेंट के बड़े अफसरों से शिकायत की तो उल्टा
उन्हें की बैरक में बंद कर दिया गया।"
विरोध किया तो और परेशान करने लगे
-स्नेहलता ने कहा,"मेरे पति ने उनके साथ हुई घटना का विराेध
किया तो उन्हें ज्यादा परेशान किया जाने लगा।"
-"अमरदीप ने बड़े अफसरों से लिखित में शिकायत
की तो उन्हें पागल डिक्लेयर करने की
कोशिशें होने लगीं।"
-"यहां तक कि उन्हें सायकोलॉजिस्ट के पास ले जाया गया।
लेकिन,डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि उन्हें कोई
तकलीफ नहीं है।"
-"इसके बाद मेरे पति के खिलाफ डिसिप्लिन तोड़ने का केस दर्ज
कर चार्जशीट दाखिल कर दी गई।
उनका 10 दिनों का वेतन काट लिया गया।"
-"हमने पुलिस से शिकायत की तो
अमरदीप का मुंबई से बड़वाह तबादला कर दिया
गया।"
तनाव की वजह से हुआ मिसकैरिज
-स्नेहलता का यह भी आरोप है कि
इसी तनाव में उनका मिसकैरिज तक हो गया।
-स्नेहलता का दावा है कि वे करीब डेढ़
महीने पहले इस मामले की शिकायत
पीएम ऑफिस और प्रेसिडेंट तक भेज
चुकी हैं,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई
नहीं हुई है।
जवान अमरदीप का एक वीडियो वायरल
हो गया है। इसमें उन्हें एक शख्स चांता मारता नजर आ रहा
है। अमरदीप की पत्नी के
मुताबिक,चांटा मारने वाला शख्स CISF का डिप्टी
कमांडेंट है। इस घटना की शिकायत करने के बाद
उनके पति को लगातार टॉर्चर किया जा रहा है। उनका दावा है कि
वे पीएम ऑफिस और प्रेसिडेंट तक को ईमेल
भेजकर शिकायत कर चुकी हैं,लेकिन कोई कार्रवाई
नहीं हुई। मामला मई 2016 का है,लेकिन हाल
ही में BSF के जवान तेज बहादुर का
वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला
भी गरमा गया है। पत्नी
बोली-पति को पागल डिक्लेयर करना चाहते हैं
अफसर...
बातचीत में
अमरदीप की पत्नी
स्नेहलता ने कहा,कानूनी पेचीदगियों
की वजह से उनके पति मीडिया के
सामने नहीं आना चाहते।
-उन्होंने कहा,"मेरे पति अमरदीप CISF में ASI
हैं। घटना मई 2016 की है। उस वक्त
उनकी तैनाती मुंबई एयरपोर्ट पर
थी।"
-"मेरे पति को सांस लेने में तकलीफ हुई तो वे
कुर्सी पर बैठ गए। तभी वहां से गुजर
रहे CISF के डिप्टी कमांडेंट एसपी
खिलोरे तैश में आ गए और अमरदीप को चांटा मार
दिया।"
-"अमरदीप के कान से खून बहने लगा। यह
पूरी घटना
सीसीटीवी में
कैद हो गई।"
-"इस वीडियो के आधार पर अमरदीप ने
डिपार्टमेंट के बड़े अफसरों से शिकायत की तो उल्टा
उन्हें की बैरक में बंद कर दिया गया।"
विरोध किया तो और परेशान करने लगे
-स्नेहलता ने कहा,"मेरे पति ने उनके साथ हुई घटना का विराेध
किया तो उन्हें ज्यादा परेशान किया जाने लगा।"
-"अमरदीप ने बड़े अफसरों से लिखित में शिकायत
की तो उन्हें पागल डिक्लेयर करने की
कोशिशें होने लगीं।"
-"यहां तक कि उन्हें सायकोलॉजिस्ट के पास ले जाया गया।
लेकिन,डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि उन्हें कोई
तकलीफ नहीं है।"
-"इसके बाद मेरे पति के खिलाफ डिसिप्लिन तोड़ने का केस दर्ज
कर चार्जशीट दाखिल कर दी गई।
उनका 10 दिनों का वेतन काट लिया गया।"
-"हमने पुलिस से शिकायत की तो
अमरदीप का मुंबई से बड़वाह तबादला कर दिया
गया।"
तनाव की वजह से हुआ मिसकैरिज
-स्नेहलता का यह भी आरोप है कि
इसी तनाव में उनका मिसकैरिज तक हो गया।
-स्नेहलता का दावा है कि वे करीब डेढ़
महीने पहले इस मामले की शिकायत
पीएम ऑफिस और प्रेसिडेंट तक भेज
चुकी हैं,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई
नहीं हुई है।