नई दिल्ली दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक
वर्मा सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी CBI के
नए डायरेक्टर होंगे। नरेंद्र मोदी ने
आलोक के अप्वॉइंटमेंट को मंजूरी दे दी। वर्मा दो
साल तक सीबीआई डायरेक्टर की पोस्ट पर रहेंगे।
दो दिन पहले हुई थी मीटिंग...
-नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीन मेंबर्स के पैनल ने
सीबीआई का नया चीफ तय करने के लिए मंगलवार
को बैठक की थी।
-सलेक्शन कमेटी में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन
खड़गे और चीफ जस्टिस या उनके द्वारा तय
किया गया कोई मेंबर मीटिंग में शामिल हुआ।
-नए चीफ के तौर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर
आलोक वर्मा का नाम पहले से ही तय माना जा
रहा था।
एक महीने से खाली थी CBI डायरेक्टर की
पोस्ट
-सीबीआई डायरेक्टर की पोस्ट पिछले साल दो
दिसंबर से खाली थी। अनिल सिन्हा दो दिसंबर
को रिटायर हुए थे।
-फिलहाल गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश
अस्थाना जांच एजेंसी के इंटरिम डायरेक्टर हैं।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,CBI डायरेक्टर के
लिए 45 आईपीएस अफसरों की लिस्ट पीएमओ
भेजी गई थी।
-इनमें आलोक वर्मा के अलावा कृष्णा
चौधरी,अरुणा बहुगुणा और एससी माथुर के नाम
शामिल थे।
11 महीने से हैं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर
-अरुणाचल प्रदेश-गोआ-मिजोरम एंड यूनियन
टैरिटरी कैडर से आने वाले वर्मा पिछले 11 महीने
से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर हैं।
-वह इससे पहले तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल और
मिजोरम के पुलिस चीफ भी रह चुके हैं।
वर्मा सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी CBI के
नए डायरेक्टर होंगे। नरेंद्र मोदी ने
आलोक के अप्वॉइंटमेंट को मंजूरी दे दी। वर्मा दो
साल तक सीबीआई डायरेक्टर की पोस्ट पर रहेंगे।
दो दिन पहले हुई थी मीटिंग...
-नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीन मेंबर्स के पैनल ने
सीबीआई का नया चीफ तय करने के लिए मंगलवार
को बैठक की थी।
-सलेक्शन कमेटी में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन
खड़गे और चीफ जस्टिस या उनके द्वारा तय
किया गया कोई मेंबर मीटिंग में शामिल हुआ।
-नए चीफ के तौर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर
आलोक वर्मा का नाम पहले से ही तय माना जा
रहा था।
एक महीने से खाली थी CBI डायरेक्टर की
पोस्ट
-सीबीआई डायरेक्टर की पोस्ट पिछले साल दो
दिसंबर से खाली थी। अनिल सिन्हा दो दिसंबर
को रिटायर हुए थे।
-फिलहाल गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश
अस्थाना जांच एजेंसी के इंटरिम डायरेक्टर हैं।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,CBI डायरेक्टर के
लिए 45 आईपीएस अफसरों की लिस्ट पीएमओ
भेजी गई थी।
-इनमें आलोक वर्मा के अलावा कृष्णा
चौधरी,अरुणा बहुगुणा और एससी माथुर के नाम
शामिल थे।
11 महीने से हैं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर
-अरुणाचल प्रदेश-गोआ-मिजोरम एंड यूनियन
टैरिटरी कैडर से आने वाले वर्मा पिछले 11 महीने
से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर हैं।
-वह इससे पहले तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल और
मिजोरम के पुलिस चीफ भी रह चुके हैं।