नई दिल्ली. अक्षय कुमार शुक्रवार को होम
मिनिस्ट्री पहुंचे। अक्षय यहां सेना के जवानों
की मदद के बारे में होम मिनिस्ट्री के
अफसरों से चर्चा करने आए थे।
शहीदों के परिजनों की करना चाहते
हैं मदद
सोशल मीडिया पर शेयर किया था आइडिया
-अक्षय ने 24 जनवरी को सोशल
मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।
इसमें उन्होंने कहा वो शहीद परिवारों के लिए एक
ऐसी वेबसाइट या मोबाइल एप लेकर आना चाहते हैं
जिसके जरिए आम जनता भी शहीद के
परिवारों की मदद कर सके।
-उन्होंने कहा था,‘मैं चाहता हूं,सभी
भारतीय बिना किसी रोक-टोक के
शहीद के परिवार की मदद कर सकें।
मैं एक वेबसाइट या एप बनाना चाहता हूं। जिस पर
शहीदों के मां-बाप या फिर पत्नी
की डिटेल हो। उसी में
उनकी अकाउंट डिटेल्स भी रहें,जिसमें
आप,मैं और हर वो इनसान जो बिना किसी
अथॉरिटी के सीधे फंड ट्रांसफर करना
चाहता है,कर सके।‘
ये बताया था तरीका
-एक्टर ने आगे कहा था,‘कोई 100 रुपए भी दे
सकता है कोई एक लाख रुपए भी। जब उस परिवार
को 15 लाख रुपए की राशि मिल जाए,तब उस
अकाउंट को वहां से हटा दिया जाए। ऐसे हम एक
शहीद जवान के परिवार को 15 लाख रुपए
की मदद पहुंचा सकेंगे।’
-‘125 करोड़ से ज्यादा लोग हैं। सिर्फ 15 हजार
आदमी 100 रुपए डाल दें तो 4 घंटे में
फैमिली को 15 लाख रुपए मिल जाएंगे। बिना कोई
फॉर्म भरे उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा।'
‘अगर आपका साथ मिला तो मैं ये वेबसाइट और एप आर्म्ड
फोर्सेज की मदद और सरकार की
परमिशन से बनवा लूंगा। अगर हम ये काम कर गए तो ये सरहद
पर बैठे हमारे जवानों के लिए यह सबसे बड़ा सैल्यूट होगा।’जय
हिंद।‘
मिनिस्ट्री पहुंचे। अक्षय यहां सेना के जवानों
की मदद के बारे में होम मिनिस्ट्री के
अफसरों से चर्चा करने आए थे।
शहीदों के परिजनों की करना चाहते
हैं मदद
सोशल मीडिया पर शेयर किया था आइडिया
-अक्षय ने 24 जनवरी को सोशल
मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।
इसमें उन्होंने कहा वो शहीद परिवारों के लिए एक
ऐसी वेबसाइट या मोबाइल एप लेकर आना चाहते हैं
जिसके जरिए आम जनता भी शहीद के
परिवारों की मदद कर सके।
-उन्होंने कहा था,‘मैं चाहता हूं,सभी
भारतीय बिना किसी रोक-टोक के
शहीद के परिवार की मदद कर सकें।
मैं एक वेबसाइट या एप बनाना चाहता हूं। जिस पर
शहीदों के मां-बाप या फिर पत्नी
की डिटेल हो। उसी में
उनकी अकाउंट डिटेल्स भी रहें,जिसमें
आप,मैं और हर वो इनसान जो बिना किसी
अथॉरिटी के सीधे फंड ट्रांसफर करना
चाहता है,कर सके।‘
ये बताया था तरीका
-एक्टर ने आगे कहा था,‘कोई 100 रुपए भी दे
सकता है कोई एक लाख रुपए भी। जब उस परिवार
को 15 लाख रुपए की राशि मिल जाए,तब उस
अकाउंट को वहां से हटा दिया जाए। ऐसे हम एक
शहीद जवान के परिवार को 15 लाख रुपए
की मदद पहुंचा सकेंगे।’
-‘125 करोड़ से ज्यादा लोग हैं। सिर्फ 15 हजार
आदमी 100 रुपए डाल दें तो 4 घंटे में
फैमिली को 15 लाख रुपए मिल जाएंगे। बिना कोई
फॉर्म भरे उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा।'
‘अगर आपका साथ मिला तो मैं ये वेबसाइट और एप आर्म्ड
फोर्सेज की मदद और सरकार की
परमिशन से बनवा लूंगा। अगर हम ये काम कर गए तो ये सरहद
पर बैठे हमारे जवानों के लिए यह सबसे बड़ा सैल्यूट होगा।’जय
हिंद।‘