मुंबई.फिल्म एक्टर पुलकित सम्राट पर एक प्रेस फोटोग्राफर
के साथ मारपीट का आरोप लगा है। फोटोग्राफर संतोष
नागरकर के मुताबिक पुलकित अपने सिक्युरिटी गार्ड
और वकील के साथ बांद्रा(मुंबई)स्थित
फैमिली कोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान
संतोष ने जब उनकी फोटो लेने की
कोशिश की तो पुलकित और उनके
सुरक्षाकर्मी उनपर टूट पड़े। फोटोज में साफ
मारपीट करते दिख रहे पुलकित...
के पास मौजूद फोटोज में पुलकित
साफ-साफ फोटोग्राफर से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।-अब तक मिली जानकारी के मुताबिक
संतोष ने बीकेसी पुलिस थाने पहुंचकर
पुलकित के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
पत्नी श्वेता से तलाक की
अर्जी लगाने पहुंचे थे कोर्ट
-पुलकित बांद्रा के फैमिली कोर्ट में
पत्नी श्वेता रोहिरा से तलाक की
अर्जी लगाने पहुंचे थे।
-श्वेता भी वहां अपनी
वकील मृणालिनी देशमुख के साथ
पहुंची थीं।
सालभर में टूट गई थी पुलकित की
शादी
-श्वेता और पुलकित ने 3 नवंबर,2014 को लव मैरिज
की थी। गोवा में हुई इस
शादी में इनके परिवार के साथ बॉलीवुड
स्टार्स भी पहुंचे थे,लेकिन ये शादी
एक साल भी नहीं चल पाई।
-नवंबर 2015 में दोनों की अलगाव की
खबरें आईं। इस रिश्ते के टूटने के लिए यामी गौतम
को जिम्मेदार ठहराया गया था।
-खुद श्वेता भी एक इंटरव्यू के दौरान यह बात
कह चुकी हैं कि यामी की
वजह से उनका रिश्ता टूटा था।
के साथ मारपीट का आरोप लगा है। फोटोग्राफर संतोष
नागरकर के मुताबिक पुलकित अपने सिक्युरिटी गार्ड
और वकील के साथ बांद्रा(मुंबई)स्थित
फैमिली कोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान
संतोष ने जब उनकी फोटो लेने की
कोशिश की तो पुलकित और उनके
सुरक्षाकर्मी उनपर टूट पड़े। फोटोज में साफ
मारपीट करते दिख रहे पुलकित...
के पास मौजूद फोटोज में पुलकित
साफ-साफ फोटोग्राफर से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।-अब तक मिली जानकारी के मुताबिक
संतोष ने बीकेसी पुलिस थाने पहुंचकर
पुलकित के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
पत्नी श्वेता से तलाक की
अर्जी लगाने पहुंचे थे कोर्ट
-पुलकित बांद्रा के फैमिली कोर्ट में
पत्नी श्वेता रोहिरा से तलाक की
अर्जी लगाने पहुंचे थे।
-श्वेता भी वहां अपनी
वकील मृणालिनी देशमुख के साथ
पहुंची थीं।
सालभर में टूट गई थी पुलकित की
शादी
-श्वेता और पुलकित ने 3 नवंबर,2014 को लव मैरिज
की थी। गोवा में हुई इस
शादी में इनके परिवार के साथ बॉलीवुड
स्टार्स भी पहुंचे थे,लेकिन ये शादी
एक साल भी नहीं चल पाई।
-नवंबर 2015 में दोनों की अलगाव की
खबरें आईं। इस रिश्ते के टूटने के लिए यामी गौतम
को जिम्मेदार ठहराया गया था।
-खुद श्वेता भी एक इंटरव्यू के दौरान यह बात
कह चुकी हैं कि यामी की
वजह से उनका रिश्ता टूटा था।