नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट से बैन किए जाने
की सेबी की कार्रवाई से
नाराज विजय माल्या ने
को तीन और
ट्वीट पर कहा कि मुझे बिना ट्रायल के गुनहगार माना
जा रहा है। अभी तक ये बताया जा रहा है कि मैं
बैंकों का पैसा लेकर भाग गया। लेकिन मैंने कभी पैसा
उधार नहीं लिया। माल्या ने गुरुवार को भी
ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा था, "यूनाइटेड स्पिरिट्स
को फंड डायवर्जन के मुझ पर लगे आरोप बेसलेस हैं और
उनका कोई कानूनी आधार नहीं है।"
साथ ही यह भी कहा, "बंद हो
चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित फंड के
डायवर्जन के आरोप एक मजाक की तरह हैं और
मुझ पर हो रही कार्रवाई का कोई
लीगल आधार नहीं है। माल्या ने फिर
क्या कहा...
- माल्या ने शुक्रवार की सुबह तीन
ट्वीट किए। पहले ट्वीट में कहा -
" अभी तक ये बताया जा रह है कि मैं बैंकों का पैसा
लेकर भाग गया। लेकिन मैंने कभी पैसा उधार
नहीं लिया।"
- "अभी तक ज्यूडिशियल ने यह तय
नहीं किया कि किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का
कितना बकाया है। ट्रायल के बाद मेरे पास कितना उधार
बाकी रह जाएगा।"
- "मुझे लगता है कि हमारे देश में जब तक प्रूव न हो जाए तब
तक किसी को गुनहगार नहीं माना जा
सकता। मीडिया ने मुझे बिना ट्रायल के
दोषी करार दे दिया है। इसी बात को
लगातार फैलाया जा रहा है।"
मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं- माल्या
- माल्या ने गुरुवार को लिखा था ,
"सीबीआई ने किंगफिशर से निकालकर
फंड के डायवर्जन का आरोप लगाया था। सेबी ने
यूएसएल से किंगफिशर में फंड डायवर्जन का आरोप लगाया।
यह क्या मजाक है?"
- "यूएसएल से बाहर फंड के डायवर्जन के आरोप बेसलेस
हैं। यूएसएल के अकाउंट्स को प्रमुख ऑडिटर्स, बोर्ड ऑफ
डायरेक्टर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा मंजूरी
दी गई थी।"
सबसे बड़ी स्पिरिट्स कंपनी
खड़ी की, मुझे मिला क्या?
की सेबी की कार्रवाई से
नाराज विजय माल्या ने
को तीन और
ट्वीट पर कहा कि मुझे बिना ट्रायल के गुनहगार माना
जा रहा है। अभी तक ये बताया जा रहा है कि मैं
बैंकों का पैसा लेकर भाग गया। लेकिन मैंने कभी पैसा
उधार नहीं लिया। माल्या ने गुरुवार को भी
ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा था, "यूनाइटेड स्पिरिट्स
को फंड डायवर्जन के मुझ पर लगे आरोप बेसलेस हैं और
उनका कोई कानूनी आधार नहीं है।"
साथ ही यह भी कहा, "बंद हो
चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित फंड के
डायवर्जन के आरोप एक मजाक की तरह हैं और
मुझ पर हो रही कार्रवाई का कोई
लीगल आधार नहीं है। माल्या ने फिर
क्या कहा...
- माल्या ने शुक्रवार की सुबह तीन
ट्वीट किए। पहले ट्वीट में कहा -
" अभी तक ये बताया जा रह है कि मैं बैंकों का पैसा
लेकर भाग गया। लेकिन मैंने कभी पैसा उधार
नहीं लिया।"
- "अभी तक ज्यूडिशियल ने यह तय
नहीं किया कि किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का
कितना बकाया है। ट्रायल के बाद मेरे पास कितना उधार
बाकी रह जाएगा।"
- "मुझे लगता है कि हमारे देश में जब तक प्रूव न हो जाए तब
तक किसी को गुनहगार नहीं माना जा
सकता। मीडिया ने मुझे बिना ट्रायल के
दोषी करार दे दिया है। इसी बात को
लगातार फैलाया जा रहा है।"
मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं- माल्या
- माल्या ने गुरुवार को लिखा था ,
"सीबीआई ने किंगफिशर से निकालकर
फंड के डायवर्जन का आरोप लगाया था। सेबी ने
यूएसएल से किंगफिशर में फंड डायवर्जन का आरोप लगाया।
यह क्या मजाक है?"
- "यूएसएल से बाहर फंड के डायवर्जन के आरोप बेसलेस
हैं। यूएसएल के अकाउंट्स को प्रमुख ऑडिटर्स, बोर्ड ऑफ
डायरेक्टर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा मंजूरी
दी गई थी।"
सबसे बड़ी स्पिरिट्स कंपनी
खड़ी की, मुझे मिला क्या?