मुंबई. महाराष्ट्र में होने वाले म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन और जिला
परिषद का चुनाव में शिवसेना अकेले लड़ेगी। इन चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना और
बीजेपी में सहमति नहीं
बन पा रही थी। सेना चीफ
उद्धव ठाकरे ने
कहा कि मैं
किसी के दरवाजे पर गठबंधन के लिए हाथ फैलाने
नहीं जाऊंगा। उद्धव बोले- मैं अकेले चलने को
तैयार...
- उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं अकेला चदलने को तैयार हूं,
शिवसैनिक भी अकेला चलने को तैयार हैं।
- उन्होंने कहा, "मैं अपने साथ ऐसे मजबूत सैनिक चाहता हूं जो
सामने से हमला करें, ऐसे लोग नहीं चाहता जो
पीठ में छुरा घोंपें।"
- "एक बार जब मैंने फैसला ले लिया तो मैं ये नहीं
चाहता कि कोई इस पर सवाल उठाए।"
मैं किसी की दया का पात्र
नहीं- उद्धव
- सभा के दौरान उद्धव बोले कि मैं गठबंधन के लिए
किसी के दरवाजे हाथ फैलाने नहीं
जाऊंगा।
- उद्धव ने कहा, "मैं किसी की दया का
पात्र नहीं हूं। मैंने फैसला किया है कि
किसी भी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और
जिला परिषद चुनावों में कोई गठबंधन नहीं होगा।"
- बता दें कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई और दूसरे
जिलों की म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव 21
फरवरी को होने हैं।
परिषद का चुनाव में शिवसेना अकेले लड़ेगी। इन चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना और
बीजेपी में सहमति नहीं
बन पा रही थी। सेना चीफ
उद्धव ठाकरे ने
कहा कि मैं
किसी के दरवाजे पर गठबंधन के लिए हाथ फैलाने
नहीं जाऊंगा। उद्धव बोले- मैं अकेले चलने को
तैयार...
- उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं अकेला चदलने को तैयार हूं,
शिवसैनिक भी अकेला चलने को तैयार हैं।
- उन्होंने कहा, "मैं अपने साथ ऐसे मजबूत सैनिक चाहता हूं जो
सामने से हमला करें, ऐसे लोग नहीं चाहता जो
पीठ में छुरा घोंपें।"
- "एक बार जब मैंने फैसला ले लिया तो मैं ये नहीं
चाहता कि कोई इस पर सवाल उठाए।"
मैं किसी की दया का पात्र
नहीं- उद्धव
- सभा के दौरान उद्धव बोले कि मैं गठबंधन के लिए
किसी के दरवाजे हाथ फैलाने नहीं
जाऊंगा।
- उद्धव ने कहा, "मैं किसी की दया का
पात्र नहीं हूं। मैंने फैसला किया है कि
किसी भी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और
जिला परिषद चुनावों में कोई गठबंधन नहीं होगा।"
- बता दें कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई और दूसरे
जिलों की म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव 21
फरवरी को होने हैं।