कटनी एस पी गौरव तिवारी के समर्थन में 'आप' का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Friday, January 13, 2017

Mann Samachar

कटनी एस पी गौरव तिवारी के समर्थन में 'आप' का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

कटनी एस पी गौरव तिवारी के समर्थन में 'आप' का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

संजय पाठक के खिलाफ पर्याप्त सबूत, तत्काल कारवाई करे शिवराज: आलोक अग्रवाल 

कटनी एस पी गौरव तिवारी के समर्थन में और उनके अनैतिक तबादले के विरोध में आम आदमी पार्टी म प्र ने आज प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया है।

भोपाल में सुभाष नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओ ने शिवराज को बईमानों के साथ और ईमानदारी के खिलाफ होने के नारे लगाए। इस प्रदर्शन के दौरान शिवराज और संजय पाठक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। 

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि 500 करोड के हवाला कारोबार को पकड़ कर श्री गौरव तिवारी ने पूरे प्रदेश का पुलिस पर भरोसा बढ़ाया था। उनका तबादला करके प्रदेश सरकार ने ईमानदार अफसर के साथ धोखा किया है और सरकार बईमानों को संरक्षण देती दिख रही है। इस पूरे प्रकरण में सरकार ने जनता का भरोसा खोया है।

उन्होंने कहा इस पुरे प्रकरण में राज्य मंत्री संजय पाठक का नाम निरंतर आ रहा है। जिन 42 कम्पनियों पर जाँच चल रही थी उसमे 2 कंपनियों की डायरेक्टर संजय पाठक की माँ  निर्मला पाठक और पत्नी निधि पाठक है। इस पुरे प्रकरण में शिवराज सरकार में मंत्री संजय पाठक का नाम आने के बाद ही एसपी तिवारी का तबादले का आदेश जारी हो गया है। 

इस हवाला कांड पर आम आदमी पार्टी  मांग करती है कि

1. सरकार को गौरव तिवारी ट्रांसफर तत्काल रद्द करना चाहिए
2. शिवराज सिंह चौहान, संजय पाठक को तत्काल मंत्री पद से  बर्खास्त करे

3. हवाला प्रकरण और संजय पाठक की भूमिका की निष्पक्ष जाँच हो।

3. संजय तिवारी के परिवार को उचित सुरक्षा दी जाए ताकि उन पर किसी किस्म का दवाब न बनाया जा सके।

इसी मुद्दे पर प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल ने मध्य प्रदेश पुलिस महा निदेशक ऋषि शुक्ला से भी मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि एस पी गौरव् तिवारी के समर्थंन में आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, राजगढ़, नीमच, सतना, सीधी, सिंगरौली, कटनी, देवास, शिवपुरी, दतिया,  अशोकनगर, खंडवा, बुरहानपुर, मंडला, मंदसौर, भिंड, श्योपुर, धार, विदिशा, सिहोर, टीकमगढ़ व् अन्य जिलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। 

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »