नई दिल्ली.दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के साले पर
लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। एनजीओ की शिकायत पर
सुरेंद्र बंसल के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेन्सिव विंग को शुरूआती जांच सौंपी गई।
FIR दर्ज कराने के लिए एनजीओ ने दिल्ली के एक कोर्ट में अर्जी लगाई है।
कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े बंसल पर आरोप है कि उन्होंने PWD में फर्जी
बिल लगाकर फायदा उठाया। NGO का आरोप- केजरीवाल ने मदद की.-रोड्स
एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (RAKO) के मुताबिक, नगर निगम से बंसल को नाला
बनाने का ठेका मिला। जिसके पेमेंट के लिए उन्होंने फर्जी कंपनियों के जरिए
बिल बनाकर दिए, इसमें केजरीवाल ने अपना प्रभाव दिखाकर मदद की और बंसल के
सभी बिल पास हो गए।
- बीते सोमवार को कोर्ट ने रोड और सीवर
लाइनों के ठेके बांटने में कथित गड़बड़ियों को लेकर केजरीवाल, उनके साले
बंसल और नौकरशाहों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग पर फैसला सुरक्षित रखा
था। एनजीओ के फाउंडर राहुल शर्मा की शिकायत पर सुनवाई चल रही है।