सैफ अली खान की बेटी
सारा अली खान,करण जौहर के बैनर धर्मा
प्रोडक्शन से फिल्मों में कदम रखने जा रही
थीं। यह फिल्म ऋतिक रोशन के साथ तय हुई आैर
इसका निर्देशन करण मल्होत्रा करने वाले थे लेकिन फिल्म के
अधिकारों को लेकर करण आैर ऋतिक के बीच बात
नहीं बन पाई। दरअसल,ऋतिक रोशन ने अगस्त
2016 में स्टार चैनल के साथ अपनी फिल्मों के
सेटेलाइट अधिकारों की डील
की थी।
इस डील के अनुसार ऋतिक की दस
फिल्मों के टीवी प्रदर्शन के अधिकार
उक्त चैनल के पास ही रहेंगे। डील
की शुरुआत‘मोहनजोदारो'के साथ हुई। उधर करण
जौहर अपनी फिल्मों के
टीवी प्रदर्शन अधिकार की
डील तीन साल पहले ही
कलर्स चैनल के साथ कर चुके हैं। करण की
डील अपनी निर्माण संस्था
की फिल्मों के लिए पूरे पांच साल के लिए हुई है।
मामला यही उलझा हुआ कि फिल्म के अधिकार
आखिर किसके पास रहेंगे?
कोई सीधा हल ना निकाल पाने के कारण फिल्म को
होल्ड करने का फैसला लिया गया है। अनुबंधों के
बीच रास्ते की तलाश
जारी...हालांकि ऋतिक और करण दोनों
ही ये फिल्म करना चाह रहे हैं इसलिए
बीच का रास्ता ढूंढ रहे हैं। सूत्र बताते हैं,‘इस
समय दो बातों पर चर्चा चल रही है एक तो फिल्म
की रिलीज़ दो साल बाद के लिए तय हो।
ऐसा इसलिए क्योंकि करण जौहर का चैनल से कॉन्ट्रैक्ट दो साल
में खत्म हो जाएगा। ऐसे में फैसला भी ऋतिक के
पक्ष में होगा। दूसरा यह कि ऋतिक अपनी
डील से इस फिल्म को अलग कर दें,जिससे करण
आसानी से फिल्म पर काम शुरू कर सकें। फिलहाल
चीजें होल्ड पर हैं,हो सकता है कुछ समय बाद
इस पर काम किया जाए।'
सारा की दूसरी फिल्म
रुकी...
सारा अली खान को इसके पहले‘फाल्ट ऑफ़ द
स्टार'के रीमेक में लिया जाना था। फिल्म
किसी वजह से होल्ड पर चली
गई,जिसके बाद करण ने ऋतिक के साथ सारा की
जोड़ी तय की,लेकिन यह फिल्म
भी होल्ड हो गई है। सूत्रों की मानें तो
करण किसी अन्य फिल्म की प्लानिंग
भी कर रहे हैं।
सारा अली खान,करण जौहर के बैनर धर्मा
प्रोडक्शन से फिल्मों में कदम रखने जा रही
थीं। यह फिल्म ऋतिक रोशन के साथ तय हुई आैर
इसका निर्देशन करण मल्होत्रा करने वाले थे लेकिन फिल्म के
अधिकारों को लेकर करण आैर ऋतिक के बीच बात
नहीं बन पाई। दरअसल,ऋतिक रोशन ने अगस्त
2016 में स्टार चैनल के साथ अपनी फिल्मों के
सेटेलाइट अधिकारों की डील
की थी।
इस डील के अनुसार ऋतिक की दस
फिल्मों के टीवी प्रदर्शन के अधिकार
उक्त चैनल के पास ही रहेंगे। डील
की शुरुआत‘मोहनजोदारो'के साथ हुई। उधर करण
जौहर अपनी फिल्मों के
टीवी प्रदर्शन अधिकार की
डील तीन साल पहले ही
कलर्स चैनल के साथ कर चुके हैं। करण की
डील अपनी निर्माण संस्था
की फिल्मों के लिए पूरे पांच साल के लिए हुई है।
मामला यही उलझा हुआ कि फिल्म के अधिकार
आखिर किसके पास रहेंगे?
कोई सीधा हल ना निकाल पाने के कारण फिल्म को
होल्ड करने का फैसला लिया गया है। अनुबंधों के
बीच रास्ते की तलाश
जारी...हालांकि ऋतिक और करण दोनों
ही ये फिल्म करना चाह रहे हैं इसलिए
बीच का रास्ता ढूंढ रहे हैं। सूत्र बताते हैं,‘इस
समय दो बातों पर चर्चा चल रही है एक तो फिल्म
की रिलीज़ दो साल बाद के लिए तय हो।
ऐसा इसलिए क्योंकि करण जौहर का चैनल से कॉन्ट्रैक्ट दो साल
में खत्म हो जाएगा। ऐसे में फैसला भी ऋतिक के
पक्ष में होगा। दूसरा यह कि ऋतिक अपनी
डील से इस फिल्म को अलग कर दें,जिससे करण
आसानी से फिल्म पर काम शुरू कर सकें। फिलहाल
चीजें होल्ड पर हैं,हो सकता है कुछ समय बाद
इस पर काम किया जाए।'
सारा की दूसरी फिल्म
रुकी...
सारा अली खान को इसके पहले‘फाल्ट ऑफ़ द
स्टार'के रीमेक में लिया जाना था। फिल्म
किसी वजह से होल्ड पर चली
गई,जिसके बाद करण ने ऋतिक के साथ सारा की
जोड़ी तय की,लेकिन यह फिल्म
भी होल्ड हो गई है। सूत्रों की मानें तो
करण किसी अन्य फिल्म की प्लानिंग
भी कर रहे हैं।