मारुति सुजुकी शुक्रवार को
अपनी लो बजट और फ्यूल एफिशिएंट कार इग्निस
लॉन्च करेगी। यह 4 मीटर से
छोटी और हैचबैक सेग्मेंट की कार है
जो 26 kmpl से ज्यादा का माइलेज देगी।
इग्निस के पेट्रोल और डीजल दोनों ही
वेरिएंट्स में AMT (ऑटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन) दिया गया
है। बता दें कि इस कार का बेस मॉडल 5.5 लाख और टॉप एंड
8.5 लाख रुपए में मिलेगा। कम कीमत में मिलेगा
दमदार इंजन और हाईटेक फीचर्स...
- मारुति इग्निस का पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर और
डीजल इंजन 1.3 लीटर का है। जहां
पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 84bhp पावर जनरेट करेगा,
वहीं इसका डीजल इंजन 4000rpm
पर 75bhp पावर जेनरेट करता है।
- कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT दोनों
ही ऑप्शन अवलेबल हैं।
हैचबैक क्रॉस एसयूवी
- मारुति ने इसे हैचबैक क्रॉस एसयूवी कहा है।
यानी ऐसी कार जो हैचबैक
(छोटी कार) होगी, लेकिन उसका लुक
एसयूवी जैसा होगा। इसे कॉम्पैक्ट
एसयूवी भी कहा जा रहा है। - इस
कार में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डुअल
एयरबैग, एसी, फ्रंट 2 पावर विंडो, एडजस्टेबल
स्टीयरिंग और 12V सॉकिट भी दिया
जाएगा।
- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर
केनिची आयुकावा ने कहा था, "कॉन्सेप्ट इग्निस
और कॉन्सेप्ट बलेनो मारुति के थर्ड जेनरेशन कस्टमर को
अट्रैक्ट करेगी।"
अपनी लो बजट और फ्यूल एफिशिएंट कार इग्निस
लॉन्च करेगी। यह 4 मीटर से
छोटी और हैचबैक सेग्मेंट की कार है
जो 26 kmpl से ज्यादा का माइलेज देगी।
इग्निस के पेट्रोल और डीजल दोनों ही
वेरिएंट्स में AMT (ऑटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन) दिया गया
है। बता दें कि इस कार का बेस मॉडल 5.5 लाख और टॉप एंड
8.5 लाख रुपए में मिलेगा। कम कीमत में मिलेगा
दमदार इंजन और हाईटेक फीचर्स...
- मारुति इग्निस का पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर और
डीजल इंजन 1.3 लीटर का है। जहां
पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 84bhp पावर जनरेट करेगा,
वहीं इसका डीजल इंजन 4000rpm
पर 75bhp पावर जेनरेट करता है।
- कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT दोनों
ही ऑप्शन अवलेबल हैं।
हैचबैक क्रॉस एसयूवी
- मारुति ने इसे हैचबैक क्रॉस एसयूवी कहा है।
यानी ऐसी कार जो हैचबैक
(छोटी कार) होगी, लेकिन उसका लुक
एसयूवी जैसा होगा। इसे कॉम्पैक्ट
एसयूवी भी कहा जा रहा है। - इस
कार में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डुअल
एयरबैग, एसी, फ्रंट 2 पावर विंडो, एडजस्टेबल
स्टीयरिंग और 12V सॉकिट भी दिया
जाएगा।
- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर
केनिची आयुकावा ने कहा था, "कॉन्सेप्ट इग्निस
और कॉन्सेप्ट बलेनो मारुति के थर्ड जेनरेशन कस्टमर को
अट्रैक्ट करेगी।"