बठिंडा।पंजाब में
बठिंडा के मौड में कांग्रेस
प्रत्याशी हरमंदर
जस्सी की सभा में विस्फोट हुआ।
इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और
12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में डेरा
सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम
के समधी व कांग्रेस प्रत्याशी हरमंदर
जस्सी भी शामिल हैं। मंगलवार रात
करीब साढ़े 8 बजे एक के बाद एक
तीन बम धमाके हुए। रैली में
गोली चलने की भी
सूचना...
-बम धमाकों के कारण जनसभा में फरियाद लेकर आए बाप-
बेटी समेत जस्सी का ऑफिस इंचार्ज
मारा गया,जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो
गए।
- घायलों में ज्यादातर बच्चे व जस्सी का
सुरक्षाकर्मी डी राम बाबू
गंभीर घायल हुआ,जिन्हें पहले बठिंडा और बाद में
इनमें से 5 लोगों को सीएमसी भेज दिया
गया।
- इस दौरान रैली में गोली चलने
की भी सूचना है। मौके पर
भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने
लाठीचार्ज भी किया।
- पुलिस अधिकारी व अर्द्धसैनिक बलों के
अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
- पुलिस अधिकारी फिलहाल जांच की बात
कहकर कुछ भी नहीं बता रहे।
बठिंडा के मौड में कांग्रेस
प्रत्याशी हरमंदर
जस्सी की सभा में विस्फोट हुआ।
इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और
12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में डेरा
सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम
के समधी व कांग्रेस प्रत्याशी हरमंदर
जस्सी भी शामिल हैं। मंगलवार रात
करीब साढ़े 8 बजे एक के बाद एक
तीन बम धमाके हुए। रैली में
गोली चलने की भी
सूचना...
-बम धमाकों के कारण जनसभा में फरियाद लेकर आए बाप-
बेटी समेत जस्सी का ऑफिस इंचार्ज
मारा गया,जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो
गए।
- घायलों में ज्यादातर बच्चे व जस्सी का
सुरक्षाकर्मी डी राम बाबू
गंभीर घायल हुआ,जिन्हें पहले बठिंडा और बाद में
इनमें से 5 लोगों को सीएमसी भेज दिया
गया।
- इस दौरान रैली में गोली चलने
की भी सूचना है। मौके पर
भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने
लाठीचार्ज भी किया।
- पुलिस अधिकारी व अर्द्धसैनिक बलों के
अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
- पुलिस अधिकारी फिलहाल जांच की बात
कहकर कुछ भी नहीं बता रहे।