मुंबई
शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई की
स्पेशल कोर्ट ने तीन आरोपियों इंद्राणी
मुखर्जी,उसके पति पीटर
मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना
के खिलाफ मर्डर और आपराधिक साजिश के आरोप तय कर दिए
हैं। कोर्ट ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को उनके
खिलाफ तय किए आरोप पढ़कर सुनाए। जज एचएस.महाजन ने
कहा कि ट्रायल एक फरवरी से शुरू होगा।
इंद्राणी का ड्राइवर श्यामवर राय पहले
ही सरकारी गवाह बन चुका है। इस
बीच,इंद्राणी ने पीटर से
तलाक मांगा है। बता दें कि शीना इंद्राणी
की बेटी थी। कथित तौर पर
प्रॉपर्टी विवाद में अप्रैल 2012 में उसका मर्डर
हुआ था। 2015 में एक दूसरे केस में श्यामवर की
गिरफ्तारी के बाद शीना के मर्डर का राज
खुला था। इंद्राणी ने कोर्ट से कहा-
पीटर से तलाक चाहिए...
शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई की
स्पेशल कोर्ट ने तीन आरोपियों इंद्राणी
मुखर्जी,उसके पति पीटर
मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना
के खिलाफ मर्डर और आपराधिक साजिश के आरोप तय कर दिए
हैं। कोर्ट ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को उनके
खिलाफ तय किए आरोप पढ़कर सुनाए। जज एचएस.महाजन ने
कहा कि ट्रायल एक फरवरी से शुरू होगा।
इंद्राणी का ड्राइवर श्यामवर राय पहले
ही सरकारी गवाह बन चुका है। इस
बीच,इंद्राणी ने पीटर से
तलाक मांगा है। बता दें कि शीना इंद्राणी
की बेटी थी। कथित तौर पर
प्रॉपर्टी विवाद में अप्रैल 2012 में उसका मर्डर
हुआ था। 2015 में एक दूसरे केस में श्यामवर की
गिरफ्तारी के बाद शीना के मर्डर का राज
खुला था। इंद्राणी ने कोर्ट से कहा-
पीटर से तलाक चाहिए...