मुंबई: शाहरुख खान स्टार 'रईस' ने
5
दिनों में 93 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बॉक्सऑफिस
पर तेज रफ्तार से दौड़ रही इस फिल्म में शाहरुख
की लेडी लव का किरदार
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने निभाया है। माहिरा
की गिनती सबसे पॉपुलर और हाइएस्ट
पेड पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में की
जाती है। वैसे, आपको जानकर हैरानी
होगी कि कभी उन्होंने वेट्रेस के दौर
पर काम किया है। दुकान में झाड़ू-पोछा भी कर
चुकी हैं माहिरा...
- माहिरा का जन्म 21 दिसंबर, 1984 को कराची में
हुआ था।
- उनके पिता हफीज खान दिल्ली में
जन्में थे, जो पार्टीशन के बाद पाकिस्तान शिफ्ट
हुए।
- कराची के फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में माहिरा ने
पढ़ाई थी। फिर 17 साल की उम्र में
हायर एजुकेशन के लिए कैलिफोर्निया चली गईं।
- कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश
लिटरेचर के लिए उन्होंने एनरोल किया, लेकिन एक साल बाद
ही एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़
दी।
- यूसएस में पढ़ाई के दौरान उन्होंने बतौर वेट्रेस एक रेस्त्रां में
पार्ट टाइम जॉब किया।
- इतना ही नहीं यूएस में पढ़ाई के
दौरान वे Rite Aid नामक दुकान पर काम करती
थी। यहां कैशियर से लेकर वे दुकान में झाड़ू-पोछा
लगाने तक का काम किया करती थीं।
5
दिनों में 93 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बॉक्सऑफिस
पर तेज रफ्तार से दौड़ रही इस फिल्म में शाहरुख
की लेडी लव का किरदार
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने निभाया है। माहिरा
की गिनती सबसे पॉपुलर और हाइएस्ट
पेड पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में की
जाती है। वैसे, आपको जानकर हैरानी
होगी कि कभी उन्होंने वेट्रेस के दौर
पर काम किया है। दुकान में झाड़ू-पोछा भी कर
चुकी हैं माहिरा...
- माहिरा का जन्म 21 दिसंबर, 1984 को कराची में
हुआ था।
- उनके पिता हफीज खान दिल्ली में
जन्में थे, जो पार्टीशन के बाद पाकिस्तान शिफ्ट
हुए।
- कराची के फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में माहिरा ने
पढ़ाई थी। फिर 17 साल की उम्र में
हायर एजुकेशन के लिए कैलिफोर्निया चली गईं।
- कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश
लिटरेचर के लिए उन्होंने एनरोल किया, लेकिन एक साल बाद
ही एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़
दी।
- यूसएस में पढ़ाई के दौरान उन्होंने बतौर वेट्रेस एक रेस्त्रां में
पार्ट टाइम जॉब किया।
- इतना ही नहीं यूएस में पढ़ाई के
दौरान वे Rite Aid नामक दुकान पर काम करती
थी। यहां कैशियर से लेकर वे दुकान में झाड़ू-पोछा
लगाने तक का काम किया करती थीं।