भोपाल। राजधानी भोपाल के कई इलाकों से दो
पहिया वाहनों की चोरी करने वाले
एक गिरोह के चार सदस्यों को
टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया
है। पुलिस ने पकड़ाए गए आरोपियों के पास से
चोरी किए गए 16 दो पहिया वाहनों को बरामद
किया है। आरोपियों से की गई पुलिस पूछताछ में
बीते दिसम्बर माह में
टीटी नगर इलाके में महिला के
साथ की गई लूट का भी खुलासा
हुआ है। खबर है कि पकड़ाए गए सभी चार
आरोपी, चोरी के मामले में जेल
की हवा खा चुके हैं।
टीटी नगर पुलिस की
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। संभवत:
आज शुक्रवार दोपहर भोपाल पुलिस के वरिष्ठ
अधिकारी, इस मामले के संबंध पत्रकार वार्ता
भी करेगे
प्राप्त जानकारी के
अनुसार कल गुरुवार रात पुलिस ने
टीटी नगर इलाके में
सीसीटीवी
फुटेज के आधार पर दो पहिया वाहन की
चोरी करते हुए हसीब खान पिता
हफीज खान उम्र 21 वर्ष
निवासी भोईपुरा बुधवारा तलैया, को पकड़ा।
आरोपी हसीब खान से
की गई पुलिस पूछताछ में उसने अपने
तीन अन्य साथी भूरा उर्फ
धनराज मीना पिता स्व.संतोष मीना
उम्र 39 निवासी ग्रामी
सेमरी हरचंद होशंगाबाद, जीतू
सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी
ग्राम ढोबी शाहगंज सीहोर,
अखबर खान पिता वसीम खान उम्र 26 वर्ष
निवासी मकान नम्बर 429 सूचना प्रकाशन के
पीछे जहांगीराबाद, के बारे में
बताया। आरोपी द्वारा बताए गए ठिकानों के आधार
पर टीटी नगर पुलिस ने
तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार
किया।
पुलिस सूत्रों ने
बताया कि पकड़ाए गए
चारों आरोपी, चोरी के मामले में जेल
की हवा खा चुके हैं। पूछताछ के दौरान
आरोपी जीतू सिंह और भूरा उर्फ
धनराज ने बीते दिसम्बर महीने में
टीटी नगर इलाके के तरुण पुष्कर
रोड पर श्वेता नामक महिला का पर्स लूटने के अपराध को
भी कबूला। महिला के साथ की गई
लूट में आरोपियों के पास से लूटी गई एक सोने
की अंगूठी भी बरामद
हुई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी
जीतू सिंह के खिलाफ राजधानी के
विभिन्न थानों में करीब 40 आपराधिक मामले
दर्ज हैं। चोरी के मामले में जीतू,
5 वर्ष की सजा काट चुका है।
वहीं बकाया तीन
आरोपी भी चोरी के
मामले में जेल की हवा काट चुके हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
जारी है। संभवत: आज शुक्रवार को वरिष्ठ
अधिकारी, इस मामले का खुलासा करने के लिए
पत्रकार वार्ता करेंगे।
पहिया वाहनों की चोरी करने वाले
एक गिरोह के चार सदस्यों को
टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया
है। पुलिस ने पकड़ाए गए आरोपियों के पास से
चोरी किए गए 16 दो पहिया वाहनों को बरामद
किया है। आरोपियों से की गई पुलिस पूछताछ में
बीते दिसम्बर माह में
टीटी नगर इलाके में महिला के
साथ की गई लूट का भी खुलासा
हुआ है। खबर है कि पकड़ाए गए सभी चार
आरोपी, चोरी के मामले में जेल
की हवा खा चुके हैं।
टीटी नगर पुलिस की
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। संभवत:
आज शुक्रवार दोपहर भोपाल पुलिस के वरिष्ठ
अधिकारी, इस मामले के संबंध पत्रकार वार्ता
भी करेगे
प्राप्त जानकारी के
अनुसार कल गुरुवार रात पुलिस ने
टीटी नगर इलाके में
सीसीटीवी
फुटेज के आधार पर दो पहिया वाहन की
चोरी करते हुए हसीब खान पिता
हफीज खान उम्र 21 वर्ष
निवासी भोईपुरा बुधवारा तलैया, को पकड़ा।
आरोपी हसीब खान से
की गई पुलिस पूछताछ में उसने अपने
तीन अन्य साथी भूरा उर्फ
धनराज मीना पिता स्व.संतोष मीना
उम्र 39 निवासी ग्रामी
सेमरी हरचंद होशंगाबाद, जीतू
सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी
ग्राम ढोबी शाहगंज सीहोर,
अखबर खान पिता वसीम खान उम्र 26 वर्ष
निवासी मकान नम्बर 429 सूचना प्रकाशन के
पीछे जहांगीराबाद, के बारे में
बताया। आरोपी द्वारा बताए गए ठिकानों के आधार
पर टीटी नगर पुलिस ने
तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार
किया।
पुलिस सूत्रों ने
बताया कि पकड़ाए गए
चारों आरोपी, चोरी के मामले में जेल
की हवा खा चुके हैं। पूछताछ के दौरान
आरोपी जीतू सिंह और भूरा उर्फ
धनराज ने बीते दिसम्बर महीने में
टीटी नगर इलाके के तरुण पुष्कर
रोड पर श्वेता नामक महिला का पर्स लूटने के अपराध को
भी कबूला। महिला के साथ की गई
लूट में आरोपियों के पास से लूटी गई एक सोने
की अंगूठी भी बरामद
हुई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी
जीतू सिंह के खिलाफ राजधानी के
विभिन्न थानों में करीब 40 आपराधिक मामले
दर्ज हैं। चोरी के मामले में जीतू,
5 वर्ष की सजा काट चुका है।
वहीं बकाया तीन
आरोपी भी चोरी के
मामले में जेल की हवा काट चुके हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
जारी है। संभवत: आज शुक्रवार को वरिष्ठ
अधिकारी, इस मामले का खुलासा करने के लिए
पत्रकार वार्ता करेंगे।