चंडीगढ़. पंजाब असेंबली
इलेक्शन में
4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। बचे 7 दिन के लिए
सभी पार्टियों ने अपनी पूरी
ताकत झोंक दी है। नरेंद्र मोदी
शुक्रवार को जालंधर में रैली करेंगे।
वहीं,राहुल तीन रैलियों में शामिल होंगे।
उधर,अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के
दौरे पर हैं। वे पटियाला में रोड शो करेंगे। राहुल तीन
रैलियां करेंगे...
-राहुल गांधी 27,28 और 29 जनवरी
को मजीठा,जलालाबाद और लंबी में रैलियां
करेंगे। ये इलाके अकाली दल के प्रभाव वाले बताए
जाते हैं।
-बता दें कि लंबी से सीएम प्रकाश सिंह
बादल चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के
सीएम कैंडिडेट कैप्टन अमरिंदर सिंह मैदान में हैं।
-शुक्रवार को रामपुराफूल,तलवंडी साबो और बठिंडा
अर्बन में राहुल की 3 रैलियां हैं।
-28 जनवरी को जलालाबाद के अलावा बुढलाडा और
धूरी में स्पीच देंगे। 28 को लुधियाना में
इंडस्ट्रियलिस्ट से भी मिलेंगे।
-29 जनवरी को लंबी और गिद्दड़बाहा
में रैलियां करेंगे।
केजरीवाल का भी रोड शो
-पंजाब के दंगल में सीधा मुकाबला कांग्रेस और
अकाली दल में है मगर केजरीवाल
भी आम आदमी पार्टी
की जमीन तलाशने के लिए पंजाब
पहुंचेंगे।-केजरीवाल शुक्रवार को पटियाला में दोपहर
12 बजे अपना रोड शो करेंगे।
इलेक्शन में
4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। बचे 7 दिन के लिए
सभी पार्टियों ने अपनी पूरी
ताकत झोंक दी है। नरेंद्र मोदी
शुक्रवार को जालंधर में रैली करेंगे।
वहीं,राहुल तीन रैलियों में शामिल होंगे।
उधर,अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के
दौरे पर हैं। वे पटियाला में रोड शो करेंगे। राहुल तीन
रैलियां करेंगे...
-राहुल गांधी 27,28 और 29 जनवरी
को मजीठा,जलालाबाद और लंबी में रैलियां
करेंगे। ये इलाके अकाली दल के प्रभाव वाले बताए
जाते हैं।
-बता दें कि लंबी से सीएम प्रकाश सिंह
बादल चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के
सीएम कैंडिडेट कैप्टन अमरिंदर सिंह मैदान में हैं।
-शुक्रवार को रामपुराफूल,तलवंडी साबो और बठिंडा
अर्बन में राहुल की 3 रैलियां हैं।
-28 जनवरी को जलालाबाद के अलावा बुढलाडा और
धूरी में स्पीच देंगे। 28 को लुधियाना में
इंडस्ट्रियलिस्ट से भी मिलेंगे।
-29 जनवरी को लंबी और गिद्दड़बाहा
में रैलियां करेंगे।
केजरीवाल का भी रोड शो
-पंजाब के दंगल में सीधा मुकाबला कांग्रेस और
अकाली दल में है मगर केजरीवाल
भी आम आदमी पार्टी
की जमीन तलाशने के लिए पंजाब
पहुंचेंगे।-केजरीवाल शुक्रवार को पटियाला में दोपहर
12 बजे अपना रोड शो करेंगे।